Aug 23, 2015

जा सजना तुझको भुला दिया-राजा १९९५

बिना पायल के बज गए थे घुँघरू इस फिल्म के पिछले गीत में
अब सुनते हैं थोडा कोम्प्लेक्स इमोशंस वाला एक गीत. काम्प्लेक्स
इसलिए कि बोल ही ऐसे हैं इसके. दर्द भरा गीत है, या तो इसको
सुनने से दर्द उभर आता है दिल में, या फिर ये दर्द से फोर्टिफाईड
है जैसे विटामिन बनाने वाली कम्पनियाँ अपने रैपर पर लिखती हैं
फलां फलां वस्तुओं से फोर्टिफाईड.

हिंदी फिल्म संगीत के खजाने में आपको तरह तरह के दर्द भरे गीत
मिलेंगे कुछ लबालब तो कुछ कम्प्लीटली सबमर्ज्ड. कुछ आधे सीसी
के दर्द की तरह तो कुछ पूरे सरदर्द की तरह. अधिकतर सिचुएशनल
किस्म के होते हैं, दर्द क्यूँ हुआ, कहाँ हुआ ये समझने के लिए आपको
फिल्म देखनी पढ़ सकती है.

प्रस्तुत गीत अलका याग्निक और उदित नारायण का गाया हुआ है.
इसे समीर ने लिखा और नदीम श्रवण ने संगीत से     संवारा है. गीत
दर्शकों के लिए बोनस की तरह है क्यूंकि इसमें माधुरी दीक्षित ने
अभिनय किया है.




गीत के बोल:


जा सजना तुझको भुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हंसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
तोड़े के मेरी कसमों को
तूने दगा किया
जा सजना तुझको भुला दिया
जा जा सजना तुझको भुला दिया

पत्थर है तेरा दिल दिल नहीं
इस प्यार के तू काबिल नहीं
तेरी रगों में बहती ज़फा
तू क्या करेगा मुझसे वफ़ा
मुझको दिए हैं तूने वो गम
भूलूंगी न मैं तेरे सितम
क्या है तेरी हकीकत ये तूने बता दिया

जा सजना तुझको भुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हंसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
जा जा रे सजना तुझको भुला दिया

कैसी हालत है मेरी
आ तुझे मैं बताऊँ
क्या कहानी है मेरी
आ तुझे मैं सुनाऊँ
कैसी हालत है मेरी
आ तुझे मैं बताऊँ
क्या कहानी है मेरी
आ तुझे मैं सुनाऊँ
सबकी नज़र में ये प्यार था
मैं रस्ते की दीवार था
किसने यहाँ की है खता
किसको मिली है उसकी सजा
सच क्या है ये जब जानेगी तू
मेरी वफ़ा को मानेगी तू
मैंने तेरी नफरत को दिल से लगा दिया

जा सजना तुझको भुला दिया
जा जा रे सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हंसाने का
मुझको रुला दिया
वादा किया हंसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
जा जा सजना तुझको भुला दिया
जा जा सजना तुझको भुला दिया
जा सजना तुझको भुला दिया
……………………………………………
Ja sajna tujhko bhula diya -Raja 1995

4 comments:

oye_tilu,  January 4, 2020 at 11:10 AM  

few are migraine

oye oye,  April 27, 2020 at 11:01 PM  

yaaron tusi great ho

Geetsangeet June 13, 2020 at 8:41 PM  

ओए ओए गाने वाली पोस्ट भी है इधर, उसे देख लो.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP