Nov 18, 2015

कैसे दिन बीते-अनुराधा १९६०

हिंदी फिल्म संगीत जगत में कई शास्त्रीय संगीत के
दिग्गजों ने भी संगीत में योगदान दिया है. ५० के
दशक में अल्लारखा कुरैशी, ६० के दशक में सितार
वादक पंडित रविशंकर, ८० के दशक में प्रसिद्ध संतूर
वादक पंडित शिव कुमार शर्मा और बांसुरी वादक
हरिप्रसाद चौरसिया की जोड़ी. इनके अलावा भी कई
संगीतज्ञ सिनेमा से जुड़े समय समय पर.

आज आपको सन १९६० की फिल्म अनुराधा से एक
गीत सुनवाते हैं. इसे लता मंगेशकर ने गाया है. एक
गीत इस फिल्म से आप पूर्व में सुन चुके हैं. फिल्म
की नायिका हैं लीला नायडू जो मिस इण्डिया रह चुकी
हैं.



गीत के बोल:

कैसे दिन बीते, कैसे बीती रतियाँ
पिया जाने ना

नेहा लगा के मैं पछताई
सारी सारी रैना, निंदिया ना आई
जान के देखो, मेरे जी की बतियाँ
पिया जाने ना

रुत मतवाली आ के चली जाए
मन में ही मेरे मन की रही जाए
खिलने को तरसे, नन्ही नन्ही कलियाँ
पिया जाने ना

कजरा ना सोहे, गजरा ना सोहे
बरखा ना भाए, बदरा ना सोहे
क्या कहूँ जो पूछे, मोसे मोरी सखियाँ
पिया जाने ना

कैसे दिन बीते, कैसे बीती रतियाँ
पिया जाने ना
.......................................................................
Kaise din beete-Anuradha 1960

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP