Dec 27, 2015

प्यार हमें किस मोड़ पे- सत्ते पे सत्ता १९८१

हिंदी सिनेमा में काफी सारी बहु-सितारा फ़िल्में बनी हैं उनमें
से एक उल्लेखनीय फिल्म है-सत्ते पे सत्ता. बहु-सितारा फिल्म
बनाना काफी खर्चीला और हिम्मत भरा काम है. अगर सितारे
नामचीन हुए तो खर्चा बढ़ना स्वाभाविक है.

अमिताभ बच्चन की भी काफ़ी बहु-सितारा फ़िल्में हमें देखने को
मिलीं अभी तक. ये उस समय की फिल्म है जब अमिताभ चोटी
के सितारे थे. फिल्म में अमिताभ की दोहरी भूमिका है. उसके
अलावा उनके साथ ६ नायक और ८ नायिकाएं ने फिल्म में काम
किया. फिल्म पर चर्चा करते रहेंगे इसके गीतों के वक्त. आज सुनते
हैं एक गीत जो गुलशन बावरा का लिखा हुआ और आर डी बर्मन
का संगीतबद्ध किया हुआ है. इसे गाया है किशोर कुमार, भूपेंद्र,
सपन चक्रवर्ती और राहुल देव बर्मन ने.  गीत दो गीयर में चलता
है. धीमे धीमे शुरुआत के बाद ये रफ़्तार पकड़ लेता है. इस
तरह के भिन्न गति वाले गीत कुछ ही संगीतकारों ने बनाये हैं.




गीत के बोल:

तुमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना
हमको नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना

प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये
तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
जब कोई गिनता है रातों को तारे
तब समझो उसे प्यार हो गया प्यारे

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताए क्या होगा

प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताए क्या होगा
हू हू हू हू हू हू

बत्तियाँ बुझा दो
अरे कोई बत्ती तो बुझा दे यार
बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है
बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी
बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी
श: श: श:
शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताए क्या होगा

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताए क्या होगा

आखिर क्या है ऐसी भी मजबूरी
अरे मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी
अरे, दम है तो उनसे छीन के ले आयेंगे
अरे दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी
दम है तो उनसे छीन के ले आयेंगे
अरे दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी

प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताए क्या होगा
……………………………………………………………………
Pyar hamen kis mod pe le aaya-Satte pe satta 1981

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP