Dec 29, 2015

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है-बसंत १९६०

बसंत के गाने–‘हिट हिट’ पर ‘क्लिक क्लिक’ करते करते कई लोग
‘फिट फिट’ हो गए हैं. बहुत बेइंसाफी है इस फिल्म के गीतों के
साथ. फिल्म के सारे गाने सुनने लायक हैं. आज मैंने देखा तो अब
तक इस ब्लॉग पर फिल्म का केवल एक गीत सुना गया है

आज सुनते हैं फिल्म से दूसरा गीत “चोरी चोरी एक इशारा हो गया
है. “चोरी चोरी” और “इशारा” की वर्ड्स हैं गीतों के, जहाँ तक फ़िल्मी
प्रेम गीतों का सवाल है.  नैय्यर का ही संगीतबद्ध किया हुआ एक गीत
है-आँखों ही आँखों में इशारा हो गया, कितना सुहाना और मधुर गीत है.

प्रस्तुत गीत गाया है आशा और रफ़ी ने. शम्मी कपूर और नूतन पर
इसे फिल्माया गया है. एक्टिंग देखना हो तो नूतन की देखिये, अदाएं
देखना हो तो शम्मी की देखिये. कुल मिला कर पैसे वसूल गीत बन
पढ़ा है ये. गीत कमर जलालाबादी का लिखा हुआ है और संगीतकार
का नाम हम आपको बतला चुके हैं एडवांस में.




गीत के बोल:

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है
दिल हमारा था हमारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है
चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

क्यूँ चमक उठे है तेरे गाल गोरे
क्यूँ तेरी आँखों में ज़ालिम लाल डोरे
एक सितमगर का नज़ारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

खूब सुन रखे थे मजनू के फ़साने
उसको तड़पाया था लैला की अदा ने
फिर वही किस्सा दुबारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है

चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है

सोचते थे कैसे गुज़रे जिंदगानी
हो गयी तेरी नज़र की मेहरबानी
बस यही समझो गुज़ारा हो गया है
दिल तुम्हारा था तुम्हारा हो गया है
चोरी चोरी एक इशारा हो गया है
दिल हमारा था तुम्हारा हो गया है
.....................................................................................
Chori chori ek ishara-Basant 1960

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP