आज मेरे मन में सखी बांसुरी-आन १९५२
फिल्म आन और इसका संगीत ज़बरदस्त हिट कहा जाता
है. फिल्म से एक लता मंगेशकर का गीत सुनवा चुके हैं
आपको पहले. फिल्म में नादिरा नायिका की भूमिका में हैं.
एक और नायिका हैं फिल्म में जिनका नाम है-निम्मी.
प्रस्तुत गीत नायिका निम्मी पर फिल्माया गया है. ये गीत
हर्षोल्लास वाला गीत है यानि कि खुशनुमा गीत कह सकते
है इसे. फिल्म आन गीतों से भरपूर फिल्म है और इसमें १०
गीत हैं जो हम आपको सुनवायेंगे धीरे-धीरे. पंकज उधास की
एक गज़ल है-मजा लेना है पीने का तो कम-कम धीरे-धीरे पी.
गीत के बोल:
आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये कोई
आज मेरे मन में
आज मेरे मन में सखी बांसुरी बजाये कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाये कोई
बांसुरी बजाये, बांसुरी बजाये सखी गाये सखी रे
कोई छैलवा हो कोई अलबेलवा हो कोई छैलवा हो
रंग मेरी जवानी का लिए झूमता घर आया है सावन
रंग मेरी जवानी का लिए झूमता घर आया है सावन
हो सखी हो रे सखी आया है सावन
मेरे नैनों में है साजन
इन उंदी घटाओं में हवाओं में सखी नाचे मेरा मन
हो सखी नाचे मेरा मन
हो अंगना में सावन मनभावन हो जी
हो इन उंदी घटाओं में हवाओं में सखी नाचे मेरा मन
हो सखी नाचे मेरा मन
दिल के हिंडोले पे मोहे झूलना झुलाये कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाये कोई
बांसुरी बजाये, बांसुरी बजाये सखी गाये सखी रे
कोई छैलवा हो कोई अलबेलवा हो कोई छैलवा हो
कहता है इशारों में कोई आ मोहे अम्बुवा के तले मिल
भला वो कौन है घायल
कहता है इशारों में कोई आ मोहे अम्बुवा के तले मिल
भला वो कौन है घायल
मैं नाम न लूं आज लगे लाज सखी
धडके मेरा दिल हो सखी धडके मेरा दिल
हो आँगन में सावन मन भावन हो जी
हो मैं नाम न लूं आज लगे लाज सखी
धडके मेरा दिल हो सखी धडके मेरा दिल
तार पे जीवन के मधुर रागिनी सुनाये कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाये कोई
बांसुरी बजाये, बांसुरी बजाये सखी गाये सखी रे
कोई छैलवा हो कोई अलबेलवा हो कोई छैलवा हो
...................................................................................
Aaj mere man mein sakhi-Aan 1952
0 comments:
Post a Comment