नये पुराने साल में-रक्षा १९८१
से इंतज़ार रहता है. ये है नए साल के पहले का वक्त. अंग्रेजी
नए साल शुरू होने के पहले का समय. रंगीन बुद्धू बक्से के
पहले के आगमन तक ऐसा कुछ हंगामा नहीं होता था. वही
रूटीन होता था आम आदमी का-३१ दिसम्बर को खाया और
१ जनवरी को लोटा ले के दिशा मैदान हो आये. आम दिनों
और इस दिन कोई विशेष अंतर नहीं पढता था.
टी वी ने सब बदल दिया क्यूँ की बदलाव समय की मांग है.
कुछ समय पहले तक जो काम एस एम् एस से होता था वो
अब फेसबुक और वाट-लगा-एप की मदद से हो रहा है-संदेशों
का आदान प्रदान. भले ही आपकी और दिनों में खैर-खबर न
पूछे मगर इस दिन यकायक ही कोई कब्र में से प्रकट हुआ
सा आपको नए वर्ष का सन्देश दे देता है.
आइये सुनें फिल्म रक्षा से एक गीत जिसे आशा भोंसले और
किशोर कुमार ने गाया है. आनंद बक्षी और आर डी बर्मन इसके
क्रमशः गीतकार और संगीतकार हैं. जीतेंद्र और परवीन बॉबी
आपको विशेष अंदाज़ में हिलते डुलते नज़र आयेंगे गीत में.
इस हिलने डुलने के अंदाज़ को हम नृत्य भी कहते हैं.
गीत के बोल:
नये पुराने साल में एक रात बाकी है
बाकी बातें हो चुकी, एक बात बाकी है
नये पुराने साल में
कहीं है कोई अपना, कहीं कोई बेगाना
कैसे अपनी बात कहें आखिर दिल दीवाना
जल्दी क्या है, कह लेना मुलाकात बाकी है
नये पुराने साल में
रात बनी है दुल्हन, खुश है चाँद सितारे
महफिल में आ बैठे, दुश्मन-दोस्त हमारे
अरे आने वाले दूल्हा की बारात बाकी है
नये पुराने साल में
सबका दिल धड़काये, साल का आना जाना
हमसे बिछड़ रहा है, साथी एक पुराना
बस अब थोड़ी देर का, ये साथ बाकी है
नये पुराने साल में
..........................................................................................
Naye purane saal mein-Raksha 1981
0 comments:
Post a Comment