पहले पेट पूजा फिर काम-इरादा १९९१
नए साल की शुरुआत करते हैं एक हलके फुल्के गीत से.
इस गीत में एक सन्देश भी है जो गौर करने लायक है.
भूखे भजन न होयें गोपाला –ये कहावत आपने ज़रूर सुनी
होगी. गीत इसी बात की ओर इशारा करता है. इस गीत को
फिल्माया गया है शत्रुघ्न सिन्हा और मुनमुन सेन पर. सन
१९९१ की फिल्म इरादा से इस गीत को लिया गया है आपको
सुनवाने के लिए.
गीत को आप रेयर गीत कह सकते हैं क्यूंकि फिल्म आपको
शायद ही देखने को मिले. यू ट्यूब की बदौलत इसके गाने
देखने को मिल गए यही बहुत है. इरादा फिल्म को देख के
दर्शकों ने क्या इरादा किया वो आप ही समझें. फिल्म में उस
समय के स्थापित सितारे जैसे-ओम पुरी, सुरेश ओबेरॉय,
रणजीत, ओम पुरी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार मौजूद
हैं. प्रस्तुत गीत लिखा है अनजान ने और इसकी तर्ज़ बनाई
है कल्याणजी आनंदजी ने.
गीत के बोल:
कैसा उल्टा काम तुम्हारा
सोचे बिना लगाया नारा
इस नारेबाजी से मिले न
यहाँ कहाँ जीने का सहारा
दीवानों इस नींद से जागो
अपनी म्हणत का हक मांगो
कभी किसी से नहीं दरों ना
मगर काम तो बंद करो ना बंद करो ना
अरे काम करो कुछ काम वर्जिश वर्जिश
काम करो वो काम करो
कि जिससे यहाँ मिलें कुछ पैसे
काम करो वो काम करो
कि जिससे यहाँ मिलें कुछ पैसे
पैसे पास नहीं होंगे तो पेट भरोगे कैसे ?
हाँ हाँ पेट भरोगे कैसे?
इसलिए तो कहता हूँ बंधुओं
क्या?
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
हाँ हाँ, अरे पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
खाली पेट तो किसी को कोई काम नहीं कोई सूझा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पेट हो भरा अगर बाजुओं में जोर है
पेट हो भरा अगर बाजुओं में जोर है
पेट भर सके ना वो तो आदमी कमज़ोर है
पेट से ही जान है जान है तो जहान है
पेट से ही जान है जान है तो जहान है
पेट से ही जान है जान है तो जहान है
सच तो ये है दोस्तों पेट ही भगवान है
हाँ पेट ही भगवान है पेट ही भगवान है
इसलिए तो कहता हूँ बंधुओं
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
खाली पेट तो किसी को कोई काम नहीं कोई सूझा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पेट हो अमीर का या पेट हो गरीब का
पेट हो अमीर का या पेट हो गरीब का
पेट से ही जुडा है यारों सिलसिला नसीब का
पेट से ही जुडा है यारों सिलसिला नसीब का
पेट भरना औरों का तो धर्म है इंसान का
पेट भरना औरों का तो धर्म है इंसान का
पेट काटे औरों का वो आदमी बेईमान है
आदमी शैतान है वो आदमी हैवान है
हाँ अब आ गयी बात समझ में बिलकुल बिलकुल
इसलिए तो कहता हूँ दोस्तों
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
पहले पेट पूजा फिर काम करो कोई दूजा
...........................................................................
Pehle pet pooja fir kaam koi-Iraada 1991
Artists: Shatrughan Sinha, Moon moon Sen
0 comments:
Post a Comment