मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा-आप आये बहार आई १९७१
क्षेत्र में. पुराने समय के संगीतकार धीरे धीरे हाशिए पर पहुंचना शुरू
हो गए थे और नयी पीढ़ी अपने पैर लगभग जमा चुकी थी. हालांकि
ये कशमकश सन १९७५ तक चलती रही और ७७ के आते आते काफी
पुराने संगीतकारों को काम मिलना बंद हो गया.
ज्ञानी जनता का मानना है कि लक्ष्मी-प्यारे की जोड़ी ने शंकर जयकिशन
द्वारा रिक्त किया स्थान भर दिया. शंकर जयकिशन के संगीत की बात
अलग थी और उसकी पूर्ती करना किसी नयी पीढ़ी के संगीतकार के बस
में नहीं थी. लक्ष्मी प्यारे ने अपना अलग मुकाम बनाया, अपनी स्वतंत्र
शैली विकसित की और तुलना के दायरे से काफी हद तक वे बाहर हो
गए. वे आम आदमी के संगीतकार कहलाने लगे और ये उन्होंने साबित
भी किया अपनी धुनों द्वारा.
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ६० के दशक में उभरते संगीतकार कहलाते थे तो
७० के बाद वे स्थापित और काफी सुने जाने वाले संगीतकार बन गए.
सन १९७१ की फिल्म से एक मधुर युगल गीत आपको आज सुनवा रहे
हैं जो जनता द्वारा काफी पसंद किया गया और आज की पीढ़ी भी इस
गीत की मुरीद है. इस गीत में शब्दों को जो प्रवाह बना है वो इसके
कालजयी होने में महती भूमिका निभाता है. इस हिट गीत की लिखा
है आनंद बक्षी ने. परदे पर हैं साधना और राजेंद्र कुमार.
गीत के बोल:
दिल शाद था के फूल खिलेंगे बहार में
मारा गया गरीब इसी इंतज़ार में
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
न था मंज़ूर किस्मत को न थी मर्ज़ी बहारों की
नहीं तो इस गुलिस्तां में
नहीं तो इस गुलिस्तां में कमी थी क्या नज़रों की
मेरी नज़रों को भी कोई नज़ारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
खुशी से अपनी आँखों को मैं अश्कों से भिगो लेता
मेरे बदले तू हंस लेती
मेरे बदले तू हंस लेती तेरे बाले में रो लेता
मुझे ए काश तेरा दर्द सारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
मिली है चांदनी दिन को ये उनकी अपनी किस्मत है
मुझे अपने मुकद्दर से
मुझे अपने मुकद्दर से फकत इतनी शिकायत है
मुझे टूटा हुआ कोई सितारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
अगर तूफ़ान नहीं आता किनारा मिल गया होता
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
……………………………………………………………………
Mujhe teri mohabbat ka sahara-Aap aaye bbahar aayi 1971
0 comments:
Post a Comment