दस बहाने करके ले गया दिल-दस २००५
Wolkswagen जिसे फोक्सवैगन कहा जाता है, के शोरूम के आगे
लिखा-Das Auto-जिसे ‘दस ऑटो’ बोला जाता है, दूसरी चीज़ है
दस नाम की फिल्म जो सन २००५ में अवतरित हुयी. इससे
पहले तक ‘दस’ शब्द केवल गिनती में सुनाई देता था. हालाँकि
इस फिल्म का अंग्रेजी में नाम लिखा जाता है- DUS.
आज आपको फिल्म दस से एक गीत सुनवाते हैं जिसका मुखडा
ही दस शब्द से शुरू होता है. पंछी जालौनवी ने इस गीत को लिखा
है. इनका नाम मैंने इस गीत से पहले नहीं सुना था. इन्होने फिल्म
के लिए ढेर सारे गीत लिखे हैं. हाँ, फिल्म में संगीतकार केवल
विशाल-शेखर हैं. गीत गाया है शान और के के ने.
फिल्म में ढेर सारे हीरो-हीरोईनें हैं. मल्टी-स्टारर फ़िल्में देखने वालों
के लिए तोहफा है ये फिल्म.
गीत के बोल:
हियर नाऊ हियर नाऊ
एवरीबडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाऊ
उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू
से हियर नाऊ हियर नाऊ
उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू
जादू में खो गये हम, हो गये बेकाबू
आई लुक्ड एट यू यू लुक्ड एट मी
और हो गयी मुश्किल
एंड यू बिकेम माई डेस्टिनी, तू ही मेरी मंजिल
दस बहाने कर के ले गये दिल, ले गये दिल
ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था
किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया
क्यूँ ये आँखें मेरी देखें उसी को
सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ
जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल
खुद को जो खोया तो, वो हो गया हासिल
दस बहाने कर के ले गये दिल, ले गये दिल
किसने किसी को हँस के बुलाया
बातें बना के कोई जादू सा चलाया था
बस देखा देखी दिल से हुई थी
दुनिया भुला के कोई ऐसे दिल पे छाया था
किसके बिना क्या होगा ये कह सके ना दिल
खुद को ये समझना अब हो गया मुश्किल
दस बहाने कर के ले गये दिल, ले गये दिल
.............................................................................
Das bahane kar ke le-Dus 2005
0 comments:
Post a Comment