सजन घर आना था-आर्यन अनब्रेकेबल २००६
राज आर्यन. उसके बाद आर्यन शब्द काफी पॉपुलर हुआ.
आर्यन नाम से फिल्म भी बनी सन २००६ में. उसी फिल्म
से एक गीत आज आपको सुनवाते हैं. किरदार के नाम का
चयन निर्देशक और पटकथा अनुसार होता है और ये मुद्दा
नायक के बस में नहीं होता.
श्रेया घोषाल और सोनू निगम के गाये इस गीत का संगीत
तैयार किया है आनंद राज आनंद ने. इस गीत के बोल लिखे
हैं आनंद राज आनंद ने. जैसा कि विवरण मिला है जगह
जगह, उस अनुसार गीतकार और संगीतकार एक ही हैं गाने
के.
आर्यन एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपने कैरियर और
परिवार में से किसका चुनाव करे इस द्वन्द में फंसा है. इस
रोल को निभाया है सोहेल खान ने. फिल्म में उनके साथ
नायिका हैं स्नेह उलुल.
गीत के बोल:
सजन घर आना था
सजन घर आये हैं
पिया मन भाना था
पिया मन भाये है
हर खुशी है अब तुम्हारी
मुझे दे दो गम
जानेमन जानेमन
ज़िन्दगी में आये तुम चाहतों के रस्ते
काश ये रस्ते सनम कट जाये हँसते हँसते
सोने दिलदारा तेरे प्यार तो मैं वारियाँ
मेरियां दुआवां तैनू लग जावे सारियाँ
चांद हो तुम चाँदनी से भीगा जाये मन
जानेमन जानेमन
ख्वाबों के इस घर की खैर करियो रब्बा
दूर तरै कलेश और बैर करियो रब्बा
नाजों से बड़ी मैंने करी है तैयारियाँ
दिन रात प्यार दियां नाजरां उतारियाँ
ये मोहब्बत, है इबादत कभी हो ना कम
जानेमन जानेमन
आ आगोश में मेरी ज़ुल्फ सवारूँ तेरी
चाहत के रंगों से मैं मांग सजा दूँ तेरी
माहिया वे आज मैनू ऐवें क्यों वे लगदा
आशिक जे सच्चा होवे रूप होंदा रब दा
हम यहाँ हैं, तुम यहाँ हो, होने दो मिलन
जानेमन जानेमन
...........................................................................
Sajan ghar aana tha-Aryan 2006
0 comments:
Post a Comment