बर्दाश्त नहीं कर सकता-हमराज़ २००२
बेहद लोकप्रिय हुए थे. एक आई सन २००२ की हमराज़ बॉबी देवल,
अक्षय खन्ना, अमीषा पटेल अभिनीत, जो कि अब्बा-मस्तान द्वारा
निर्देशित थ्रिलर एक फिल्म है. गीतों के बोल सुधाकर शर्मा ने लिखे
हैं और रेशम सा मुलायम संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने. हिमेश
का संगीत कर्णप्रिय है इस फिल्म में.
प्रस्तुत गीत एक युगल गीत है सुनिधि और के के का गाया हुआ.
वाह, क्या जुगलबंदी है ऊंचे सुरों पर गाने वालों की.
गीत के बोल:
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
तेरे बिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
तेरे बिन
ये इश्क विश्क तो यार बड़ा ही कमाल ये पैदा करता है लाखों सवाल
ये इश्क विश्क तो यार बड़ा ही कमाल ये पैदा करता है लाखों सवाल
कहीं ख्वाब ये दिखता है कहीं दर्द ये जगाता है
ये मुश्किलें बढ़ाता है जन्नत भी ये दिखलाता है
जन्नत से दूर जाए कहाँ जाए कहाँ जाए कहाँ
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
तेरे बिन
जो न हो आरजू तो आशिकी है क्या जो सनम मिले तो जिंदगी है क्या
जो न हो आरजू तो आशिकी है क्या जो सनम मिले तो जिंदगी है क्या
ये आशिकी लुभाती है लेकिन बड़ा सताती है
नजदीकियां लाती है कभी दूरियां बढाती है
मिट जाने दो ये दूरियां ये दूरियां ये दूरियां
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
बर्दाश्त नहीं कर सकता अब दूर नहीं रह सकता एक दिन
तेरे बिन
.............................................................................
Bardasht nahin kar sakta-Humraaz 2002
0 comments:
Post a Comment