Showing posts with label Ankit Tiwari. Show all posts
Showing posts with label Ankit Tiwari. Show all posts

Jun 7, 2017

आग का दरिया-इसक २०१३

इसक फिल्म से एक गीत सुनते हैं अंकित तिवारी का गाया
हुआ. अंग्रेजी के हिसाब से बोलें तो इसका नाम इसाक सुनाई
देता है.

नीलेश मिश्रा का लिखा हुआ गीत है जिसकी धुन तैयार की है
सचिन जिगर की जोड़ी ने.




गीत के बोल:

आ आ आ आ आ आ आ आ
ज़र्रा ज़र्रा जले
ज़र्रा ज़र्रा फुंके
असलहे असलहे
रोम रोम तपे

वो तीर सी चुभती
खून की बारी
जंग का ये सिलसिला
जन्म से जारी
मेरे जिस्म में
जैसे रूह है जागी
मुझमे ही जैसे
कोई हो गया है बागी
परिंदे को उड़ना है
सब साधें निशाना हैं

ये आग का दरिया है डूब के जाना
ये आग का दरिया है डूब के जाना है
ओओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ


तेरे रूप रंग में खन खन है
और बतियन में रस मंथन है
तेरे रूप रंग में खन खन है
और बतियन में रस मंथन है
तू भरम है या एहसास मेरा
मसथे होंठों की छन छन है

गहरे गहरे में हो
तू लाख पहरों में
होगा जो हो तुझे पाना है
ये आग का दरिया है डूब के जाना है
ये आग का दरिया है डूब के जाना है

रंग से तेरे जुदा हो के
बेरंग ही मुझको रहना है
रंग से तेरे जुदा हो के
बेरंग ही मुझको रहना है
पल पल पलछिन मन वारे
कहे के कुछ ना कहना है

टुकड़ों टुकड़ों में
जी मैं रहा
अब पूरा ना हो
पाऊँगा मैं यहाँ
ज़र्रे को बाज़ी हाँ तूफ़ान से लगाना है
ये आग का दरिया है डूब के जाना है
ये आग का दरिया है डूब के जाना है
..............................................................
Aag ja dariya-Isaaq 2013

Artists: Prateek Babbar

Read more...

May 16, 2017

सुन रहा है ना तू(श्रेया)-आशिकी २ २०१३

आशिकी २ से अगला गीत सुनते हैं. इस गीत का मेल
वर्ज़न आप सुन चुके हैं पहले. प्रस्तुत गीत फिल्माया
गया है श्रद्धा कपूर पर. आवाज़ है श्रेया घोषाल की.

इसके बोल भी संदीप नाथ के हैं और संगीत अंकित तिवारी
का.



गीत के बोल:

मंजिलें रुसवा हैं
खोया है रास्ता
आये ले जाएँ
इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है
मुझको इरादे दे
कसमें दे वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदायें
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं

वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यूँ ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
………………………………………
Sun raha hai na too(Shreya)-Aashiqui 2

Artist: Shraddha Kapoor

Read more...

Mar 27, 2017

दिल चीज़ तुझे दे दी-एयरलिफ्ट २०१६

खालेद के गीत ‘दीदी’ के बहुत सारे दीदी-जीजाजी इकट्ठे
हो गए हैं हिंदी फिल्म संगीत के खजाने में. ९० के दशक
में लोकप्रिय हुआ खालेद का ये गीत समूचे विश्व की जनता
ने पसंद किया. बोल समझ आयें ना आयें, गीत की धुन
आकर्षक है इस वजह से ये जुबां पर चढ गया सुनने वालों
की.

इस अल्जीरियाई कलाकार के गीत के राइ-जीरियन वर्ज़न
हिंदी में तकरीबन ५ हैं प्रस्तुत एयरलिफ्ट के गीत को मिला
के. चलो अच्छा है बॉलीवुड को किसी अच्छे अन्तराष्ट्रीय स्तर
पर प्रसिद्ध गीत की याद तो आई बरसों के बाद.मजे की बात ये
है कि खालेद ने भी ये धुन अपने ही देश के गायक चेब रबाह
की १९८८ में बनी एक धुन से चुराई. ऐसे करिश्मे हमारे यहाँ
खूब होते रहे हैं.

गीत के बोल कुमार ने लिखे हैं और इसका संगीत तैयार किया
अंकित तिवारी ने. अरिजीत सिंह इसके गायक हैं. फिल्म के
नाम में लिफ्ट शब्द है अतः इसका सम्मान करते हुए एक
और धुन लिफ्ट की गयी है उसके बारे में बाद में किसी और
पोस्ट में आपको बतलायेंगे.




गीत के बोल:

दिल ले डूबा डूबा मुझको अरेबिक आँखों में
आज लूटा लूटा मुझको फरेबी बातों ने
दिल ले डूबा डूबा मुझको अरेबिक आँखों में
आज लूटा लूटा मुझको फरेबी बातों ने

खामखाँ सा सीने में
प्यार के महीने में
एक ही इशारे पे दिल चीज़ तुझे दे दी
दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी
दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी
माशा-अल्लाह तभी से माशा-अल्लाह
बड़ी कमबख्त है तू
हबीबी मस्त है तू
वल्लाह वल्लाह अदाएं वल्लाह वल्लाह
बड़ी ही सख्त है तू
हबीबी मस्त है तू

बार बार जो देखा दो दफा ना सोचा
एक ही इशारे पे दिल चीज़ तुझे दे दी
दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी
दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी

ज़रा ज़रा कहे ये ज़रा ज़रा
तेरी गुताख आँखें
करे बेबाक बातें
पर्दा पर्दा हटा ले पर्दा
हुस्न का चाँद देखे
कई अरमान ले के
रु-ब-रु जो तू आये
धडकन न संभल पायी
एक ही इशारे पे दिल चीज़ तुझे दे दी

दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी
दे दी दे दी दे दी दे दी दे दी
दे दी दे दी दिल चीज़ तुझे दे दी
...............................................................
Dil cheez tujhe de di-Airlift 2016

Artist: Akshay Kumar

Read more...

Sep 16, 2016

तेरी गलियाँ-एक विलेन २०१४

फिल्म एक विलन से एक और गीत सुनते हैं. इस गीत के
संगीतकार अलग हैं-अंकित तिवारी, जिन्होंने इसे गाया भी
है. मनोज मुन्तशिर के लिखे बोलों को कुछ अलग से अंदाज़
में गाया है गायक ने. आजकल की गायकी के हिसाब से
ये गाना सटीक है. थोडा फ्लैंज़र अनावश्यक प्रयोग अखरता
है इस गीत में. बाकी, इस गीत में तबियत से बांसुरी के पीस
घुसेड़े गए हैं जो इसे थोडा आकर्षक बनाते हैं.

सोलो वाईलिन भी बीच बीच में सुनने वाले की तन्द्रा भंग
करती चलती है. अच्छा (कन)फ्यूज़न है संगीत का इस गीत
में. कहा जाता था किसी समय संगीतकार सबसे बेहतर चुन
लेता है अपने गाने के लिए. अगर किसी फिल्म में संगीतकार
का एक ही गीत हो तो हम तय कैसे करेंगे कि धुन बेहतर
है या नहीं ?



गीत के बोल:

यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना
यहीं मंदिर और मदीना

यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना
यहीं मंदिर और मदीना

तेरी गलियाँ गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ गलियाँ तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ तेरी गलियाँ

तू मेरी नींदों मे सोता है
तू मेरे अश्क़ो में रोता है
सरगोशी सी है ख्यालों में
तू न हो  फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआयें हैं

तेरी गलियाँ  गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ  तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ  गलियाँ तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें  गलियाँ तेरी गलियाँ

कैसा है रिश्ता तेरा मेरा
बेचेहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें  लम्हें ये रेशम से
खो जायें  खो ना जायें हमसे
काफिला  वक़्त का रोक ले
अब्र से जुदा ना हो

तेरी गलियाँ  गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ  तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ  गलियाँ तेरी गलियाँ
यूँ ही तड़पावें  गलियाँ तेरी गलियाँ
.....................................................................
Teri galiyan-Ek villain 2014

Read more...

Sep 15, 2016

सुन रहा है ना तू-आशिकी २ २०१३

सन १९९० की फिल्म आशिकी की तरह ही आशिकी २ का नायक भी
एक गायक बनना चाहता है. कथानक अलग है पुरानी फिल्म से और
आज के समय के हिसाब का है. ज़माने के हिसाब से उत्पन्न होने
वाले गुण दोष इसमें बतलाये गए हैं. हिंदी फिल्म है इसलिए अंत
अक्सर सुखान्त होता है.

गीत के मध्य में कुछ संवाद भी हैं जिनसे आपको फिल्म की कहानी
का कुछ अंदाजा हो जायेगा. संदीप नाथ के लिखे गीत को गाया है
अंकित तिवारी ने जिन्होंने इस गीत का संगीत भी तैयार किया है.
फिल्म में यही गीत श्रेया घोषाल की आवाज़ में भी उपलब्ध है.




गीत के बोल:

अपने करम की कर अदाएं
यारा यारा यारा
मुझको इरादे दे
कसमें दे वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नये बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे

अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं

मंजिलें रुसवा हैं
खोया है रास्ता
आये ले जाए
इतनी सी इल्तजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है हाँ
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं

वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यूँ ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है

अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं
.................................................................................
Sun raha hai na too(male)-Aashiqui 2

Read more...

Aug 10, 2016

यारा रे यारा रे-रॉय २०१५

फिल्म रॉय की गाने काफी चर्चित हुए और युवा पीढ़ी के द्वारा
पसंद किये गए. सूरज डूबा है यारों जिम, कसरत की दुकान
में काफी बजते हुए मिलते हैं. आजकल की पीढ़ी फास्ट बीत
वाले गीतों पर बल्ले-शल्ले बनाना पसंद करती है.

रॉय फिल्म से अभी तक आपको अंकित तिवारी के संगीत वाले
दो गीत, मीत ब्रोस अनजान का एक और अमाल मालिक का
एक गीत सुनवाया है. आज सुनते हैं संदीप नाथ का लिखा हुआ
और के के का गाया हुआ अंकित तिवारी के संगीत निर्देशन में
बना गीत.




गीत के बोल:

अजनबी कहे के अपना कहे
अब क्या कहे क्या ना कहे
अजनबी कहे के अपना कहे
अब क्या कहे क्या ना कहे

इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे

तू छूट कर क्यों छूटा नहीं
कुछ तो जुदा है अभी
मैं टूट कर क्यूँ टूटा नहीं
जीने में है तू कहीं
इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे

है हर घड़ी वो तिश्नगी
जो एक पल भी ना बुझी
है ज़िन्दगी चलती हुई
पर ये ज़िन्दगी ही नहीं
इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
........................................................
Yaara re yaara re-Roy 2015

Artists: Arjun Rampal, Ranveer Kapoor, Jacqueline Fernandez

Read more...

Jul 18, 2016

बूँद बूँद-रॉय २०१५

बूँद बूँद पानी टपका करता है और बूँद बूँद बहुत सी चीज़ें
टपक सकती हैं, जैसे किसी की भावनाएं. बच्चों की नाक
भी खूबसूरत तरीके से बूँद बूँद टपका करती है. सरकारी
नल बंद होने के बाद ज्यादा टपका करते हैं.

बूँद बूँद किसी का टपकना अच्छा कंसेप्ट है. आजकल के
लेखन में भिन्नता है. जो कुछ पहले के फ़िल्मी गीतकार
नहीं लिख पाए वो सब आज लिखा जा रहा है. उन्मुक्त
और स्वछन्द शैली है लेखन की.

खूबसूरत गीत लिखा है अभेन्द्र कुमार उपाध्याय ने और
गीत की तर्ज़ बनायीं है गुणी संगीतकार अंकित तिवारी
ने. वे अपनी पीढ़ी के एक प्रतिभाशाली युवक हैं जो कि
हर प्रकार का संगीत देने में समर्थ हैं.

आजकल के संगीतकारों में खुद गाने का चलन काफी है
और इस मामले में अंकित दूसरों से थोडा आगे हैं. वे
काफी गायकों का काम खुद कर लेते हैं.

वीडियो के नीचे किसी ने कमेन्ट लिखा कि ये गीत लाना
डेल रे के गीत ब्लू जींस से मिलता जुलता है. आप ही
पता लगाइए सुन के. मिलता जुलता का मतलब प्रेरित
होना होता है. नोट टू नोट कोपी अलग चीज़ होती है.






गीत के बोल:

बूँद बूँद कर के मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझमें थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

क़तरा क़तरा मैं जलूँ शर्म से तेरे मिलूं
जिस्म तेरा मोम का पिघला दूँ
करवटें भी तंग हो रात भर तू संग हो
तेरे हर एक अंग को सुलगा दूँ
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे

होने दे कुछ गलतियाँ रेंगती ये उँगलियाँ
जिस्म के तू दरमियां ठहरा दे
लम्हा कोई गरम तू या उबलती बर्फ तू
मुझपे हो जा खर्च तू यूँ आ के
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे
..........................................................................
Boond boond-Roy 2015

Artists: Arjun Rampal, Jacqueline Fernandez

Read more...

Jun 23, 2016

तू है के नहीं-रॉय २०१५

गीत को देख के ऐसा लगा जैसे आपको सुनवा चुका हूँ. सूची में
देखा तो मालूम पड़ा रॉय फिल्म का केवल एक ही गीत सुना है
हमने अभी तक.

सुनते हैं दूसरा गीत जिसे अंकित तिवारी संग तुलसी कुमार ने
गाया है. युगल गीत है ये जिसे लिखा है अभेन्द्र उपाध्याय ने.
अंकित तिवारी जिन्होंने इसे कम्पोज किया है काफी गीत गा चुके
हैं फिल्मों में. श्रेणी के हिसाब से ये संगीतकार-गायक श्रेणी का
गीत है. आजकल के लगभग सभी संगीतकार गीत गाते हैं और
सफलतापूर्वक गाते हैं. एक फायदा इससे ये भी होता है गायक का
मेहनताना बच जाता है.


गीत रणवीर कपूर और जैक्लीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों मैं तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे  आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं

इन लबों पे जो हँसी है  इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ  मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो  धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसें दे मुझे तू  ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं
...................................................................
Too hai ke nahin-Roy 2015

Read more...

Apr 10, 2016

कुछ तो हुआ है-सिंघम रिटर्न्स २०१४

सन २०१४ के चर्चित गीतों में से एक पेश है और ये है
फिल्म सिंघम रिटर्न्स से. इसके पहले वाला “कुछ तो हुआ
है” फिल्म कल हो न हो में हुआ था. गीत की विशेषता
इसके गायक और संगीतकार का रहमान वाले अंदाज़ में
टेर लगाना है. गीत गाया है अंकित तिवारी और तुलसी
कुमार ने.

इसे लिखा है दो लोगों ने मिल के-संदीप नाथ और अभेन्द्र
कुमार उपाध्याय ने. ये २-३ गीतकारों का संयुक्त उपक्रम, एक
ही गीत में, समझ नहीं आता है.  शायद ये समय की मांग है.
रोहित शेट्टी की ये फिल्म्स सिंग्हम का सीक्वेल है मगर इस
फिल्म में वो बात नहीं है. फिल्म के संगीत विभाग में चार
गाने हैं और चार अलग लग संगीतकारों ने कम्पोज किये हैं.
एक रीमिक्स है और रीमिक्स वाले गानों का जिक्र हम
यहाँ किया नहीं करते. .



गीत के बोल:

रातों को अपनी पलकों से
ख़्वाब सजाने दो
फिर ख़्वाबों को आँखों से
नींद चुराने दो
ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना

जो कदम कदम चलूँ
तुझे ही तय करूँ मैं
साँसें बुनकर तुझे ओढ़ लूं
तू ख्याल सा मिला है
जिसको गिन सकूँ मैं
आदतों में तुझे जोड़ लूं
तुझसे रौशन, रातें सारी
तुझपे ही ख़तम बातें सारी

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना


तुझे एक बार प्यार से
जो छू सकूँ मैं
वक़्त को फिर वहीँ रोक दूँ
फिर दिल मचल के गर
हदों को भूल जाए
धडकनों का सफ़र छोड़ दूँ
तूने दी है सारी खुशियाँ
तू है तो है मेरी दुनिया

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना
........................................................................
Kuchh to hua hai-Singham returns 2014

Artists: Ajay Devgan, Kareena Kapoor

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP