आओ झूमें गायें-पराया धन १९७१
के हीरो हैं राकेश रोशन जिनकी किस्मत धीरज कुमार, किरण
कुमार इत्यादि से अच्छी रही. बतौर नायक उनकी पारी कुछ
उल्लेखनीय नहीं रही, फ़िल्में हिट होती तो उसका श्रेय नायिका
को चला जाता.
फिल्म में उनके साथ नायिका हैं हेमा मालिनी. सन १९७१ तक
तो हेमा मालिनी को जनता अच्छे से पहचानने लग गयी थी
और वो तेज़ी से सफलता की सीढियां चढ़ती जा रही थीं. उस
दौर में उन्होंने कुछ नवागंतुक नायकों के साथ भी काम किया
जिनमें से शायद ही कोई ऐसा है जिसके कैरियर को थोडा बहुत
लाभ पहुंचा होगा.
गीत सुना जाए जिसे आशा भोंसले और किशोर कुमार ने गाया
है. इसे लिखा है आनंद बक्षी ने और धुन बनाई है पंचम ने.
गीत के बोल:
आओ झूमें गायें मिल के धूम मचायें
चुन ले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
ये मिट्टी चमके ऐसे, चमके रे सोना जैसे
सुन्दर अपना गाँव, ठंडी ठंडी छाँव
गाये मस्त हवाएं
आओ झूमें गायें मिल के धूम मचायें
ये गलियाँ जग से न्यारी, ये कलियाँ प्यारी प्यारी
ऐसी है ये बस्ती, इस बस्ती में परदेसी
आए तो न जाये
आओ झूमें गायें मिल के धूम मचायें
चुन ले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
हरियाली तुम ये लाये, इस बन में बाग लगाएं
कितने दिन हम तरसे, रिमझिम सावन बरसे
छाए काली घटाएं
आओ झूमें गायें मिल के धूम मचायें
चुन ले गम के कांटे, खुशियों के फूल खिलाएं
…………………………………………………………..
Aao jhoomen gayen-Paraya dhan 1971
Artists-Rakesh Roshan, Hema Malini, Balraj Sahni
0 comments:
Post a Comment