Jun 23, 2016

तू है के नहीं-रॉय २०१५

गीत को देख के ऐसा लगा जैसे आपको सुनवा चुका हूँ. सूची में
देखा तो मालूम पड़ा रॉय फिल्म का केवल एक ही गीत सुना है
हमने अभी तक.

सुनते हैं दूसरा गीत जिसे अंकित तिवारी संग तुलसी कुमार ने
गाया है. युगल गीत है ये जिसे लिखा है अभेन्द्र उपाध्याय ने.
अंकित तिवारी जिन्होंने इसे कम्पोज किया है काफी गीत गा चुके
हैं फिल्मों में. श्रेणी के हिसाब से ये संगीतकार-गायक श्रेणी का
गीत है. आजकल के लगभग सभी संगीतकार गीत गाते हैं और
सफलतापूर्वक गाते हैं. एक फायदा इससे ये भी होता है गायक का
मेहनताना बच जाता है.


गीत रणवीर कपूर और जैक्लीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों मैं तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे  आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं

इन लबों पे जो हँसी है  इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ  मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो  धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसें दे मुझे तू  ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं
...................................................................
Too hai ke nahin-Roy 2015

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP