Jun 13, 2016

माता सरस्वती शारदा-आलाप १९७७

कलाकृतियों पर बनी फ़िल्में या कला पर बनी फ़िल्में देखने आम
जनता कम जाया जाती है, इन फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग
होता है जो ‘आर्ट; शब्द सुन के चल पढता है फिल्म देखने. यह
दस्तूर आज भी ज़ारी है. आजकल कला फ़िल्में बनती ही कहाँ हैं?
जो बनती भी हैं उनको देख के समझ पाना मुश्किल होता है कौन
से जेनर की फिल्म है.

सन १९७७ की फिल्म आलाप  अमिताभ बच्चन और रेखा जैसे
कलाकारों से सजी फिल्म है. आम जनता में अमिताभ के जो भी
मुरीद हैं उनमें से २५ टका तो इस फिल्म को देख आये. बाकी के
नाम सुन के और फिल्म की रिपोर्ट सुन के जाऊं-ना जाऊं करते
रह गए. ऋषिकेश मुखर्जी के फैन भी  ज़रूर इस फिल्म को देख
आये होंगे. एक श्रेणी के फैन रह गए वो हैं अभिनेत्री रेखा के फैन.
उन्होंने भी फिल्म देखी होगी और दुखी हुए होंगे फिल्म देख कर.

फिल्म का संगीत अच्छा है और इसके गीत आप सुन सकते हैं कभी
कभार. एक सरस्वती वंदना सुनिए फिल्म से. इसे येसुदास ने गाया
है लता मंगेशकर, दिलराज कौर और मधु रानी के साथ, जयदेव की
बनाई तर्ज़ पर.




गीत के बोल:

माता सरस्वती शारदा
माता सरस्वती शारदा
हे माता सरस्वती शारदा

विद्या दानी, दयानी, दुःख हरिणी
जगत जननी ज्वालामुखी
माता सरस्वती शारदा
माता सरस्वती शारदा


कीजे सुदृष्टि, कीजे सुदृष्टि
सेवक जान अपना
इतना वरदान दीजे
तान, ताल और आलाप
बुद्धि अलंकार, शारदा
हे माता सरस्वती शारदा
विद्या दानी, दयानी, दुःख हरिणी
जगत जननी ज्वालामुखी
माता सरस्वती शारदा
माता सरस्वती शारदा
हे माता सरस्वती शारदा
हे माता सरस्वती शारदा
.......................................................
Mata Saraswati Sharda-Alaap 1977

Artists-Amitabh Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP