वो पिया आये ना-आशिकी २ २०१३
उनकी पसंद का ध्यान भी रखना पढता है. बीच बीच में हम
आपको नई फिल्म के गीत भी सुनवाते हैं. सुनते हैं आशिकी २
से एक और गीत जिसे के. के. संग तुलसी कुमार ने गाया है.
बोल एक बार फिर से इरशाद कामिल के हैं और संगीत तैयार
किया है जीत गांगुली ने. फिल्म के ज़रूरी नहीं कि सारे गीत हिट
हो जाएँ. इस गीत का फिल्मांकन अच्छा है. फिल्म का निर्देशन
मोहित सूरी ने किया है जो अभिनय के मामले में कैसे भी रहे
हों, निर्देशन उससे बेहतर करते हैं.
गीत के बोल:
तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया
सब झूठे-झूठे वादे थे उनके
चल पीछे-पीछे आया तू जिनके
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
अब सभी उन ख़्वाबों की तू डगर छोड़ दे
अब सभी उन ख़्वाबों को खुद ही तोड़ दे
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
हर खता की होती है कोई ना कोई सज़ा
ग़म लिखे हो किस्मत में तो बन ही जाती वजह
अब सभी ग़म अश्कों में सिमट से गए
अब सभी आँसू पलकों से लिपट से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
सच लगा था जो बेवजह हमको वो भरम हो गया है
भोर आने थे जिस फ़साने में वो ख़तम हो गया
भूले हम भूले वो कैसे सब कहें बात ये
अब चलो हम धीरे-धीरे विहल से गए
अब चलो हम जैसे भी हो संभल से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया
………………………………………………………….
Wo piya aaye na-Aashiqui 2 2013
0 comments:
Post a Comment