Jun 17, 2016

तुझे भुला दिया-अनजाना अनजानी २०१०

फिल्म बॉम्बे के गाने-कहना ही क्या के बाद कई ऐसे गीत आये
जो गीत और कव्वाली के हाइब्रिड जैसे सुनाई देते हैं. सन २०१०
की फिल्म अनजाना अनजानी से एक गीत जो ध्यान आकृष्ट करता
है वो है- तुझे भुला दिया. इसमें तीन तरह का ट्रीटमेंट है. विलायती
लोक गीत जो एक बाजे के साथ चलते रहते हैं उसके अलावा आज
की आतिफी गायकी का मिश्रण है.

सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्देशक हैं और साजिद नडियाडवाला इसके
निर्माता. रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के प्रमुख
कलाकार हैं. गीत की शुरुआत ऐसा लगता है जैसे सुनिधि गा रही
हों, मगर ये हैं श्रुति पाठक-एक नई गायिका. इसके अलावा ज्यादा
आवाजें गीत में मोहित चौहान की हैं. थोड़ी सी बाकी की आवाजें
शेखर रवजियानी की हैं. इस दो लोगों ने मिल के लिखा है-कुमार
नाम के गीतकार संग विशाल दादलानी ने!


गीत के बोल:

नैना लगियाँ बारिशां
ते सुक्के सुक्के सपने वि पिज गए
नैना लगियाँ बारिशां
रोवे पलकें दे कोने विच नींद मेरी
नैना लगियाँ बारिशां
हंजू दिगडे ने चोट लगे दिल ते
नैना लगियाँ बारिशां
रुत बिरहा दे बादलां दी छा गयी

काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हा
मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हा 
मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया

तेरी यादों में लिखे जो लफ्ज़ देते है सुनाई
बीते लम्हे पूछते है क्यूँ हुए ऐसे जुदा
खुदा, खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला है
खुदा होना था वो हो गया
जो तूने था लिखा

काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हा
मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हा
मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया


नैना लगियाँ बारिशां
ते सुक्के सुक्के सपने वि पिज गए
नैना लगियाँ बारिशां
रुत बिरहा दे बादलां दी छा गयी

दो पल तुझसे जुडा था
ऐसे फिर रस्ता मुडा था
तुझसे में खोने लगा
जुदा जैसे होने लगा
मुझसे कुछ मेरा

तू ही मेरी लिए अब कर दुआ
तू ही इस दर्द से कर दे जुदा
तेरा होके तेरा जो मैं ना रहा
मैं ये खुद से कहता हूँ

तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया
.....................................................................
Tujhe bhula diya-Anjaana anjaani 2010

Artists-Ranveer Kapoor, Priyanka Chopra

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP