Jun 30, 2016

मुझसे जुदा हो कर-हम आपके हैं कौन १९९४

म्यूजिकल एक्स्ट्रावेगेंजा हम आपके हैं कौन से अगला गीत
सुना जाए. फिल्म में १२ गीत हैं. प्रस्तुत गीत देव कोहली का
लिखा हुआ है. इसे लता मंगेशकर संग एस पी बालू ने गाया
है.

ये गीत भी सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया
गया है.




गीत के बोल:

मुझसे जुदा हो कर तुम्हें दूर जाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
साथिया  संग रहेगा तेरा प्यार
साथिया  रंग लायेगा इंतज़ार
तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है

मैं हूँ तेरी सजनी  साजन है तू मेरा
तू बाँध के आया मेरे प्यार का सेहरा
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं अँखियाँ
तेरा नाम ले लेकर  छेड़े मुझे सखियाँ
सखियों से अब मुझको पीछा छुड़ाना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है

मेरे तसव्वुर में तुम रोज़ आती हो
चुपके से तुम आकर  मेरा घर सजाती हो
सजनी बड़ा प्यारा ये रूप है तेरा
गजरे की खुशबू से महका है घर मेरा
आँखों से अब तेरी काजल चुराना है
पल भर की जुदाई फिर लौट आना है
……………………………………………….
Mujhse juda ho kar-Hum aapke hain kaun 1994


Artists-Salman Khan, Madhuri Dixit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP