मेरे अंगना आये रे-नरम गरम १९८१
से एक हैं स्वरुप संपत. आज आपको उन्हीं पर फिल्माया हुआ
आशा भोंसले का गाया एक मधुर गीत सुनवाते हैं सन १९८१ की
फिल्म नरम गरम से.
कहा जाता है इस फिल्म का नाम पहले ‘एक और गोलमाल’
रखा जाने वाला था. ऋषिकेश मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन
किया है. अमोल पालेकर, स्वरुप संपत और उत्पल दत्त फिल्म
के प्रमुख कलाकार हैं. किरण वैराले को भी आप मुख्य कलाकार
में शामिल कर सकते हैं.
प्रस्तुत गीत गुलज़ार ने लिखा है और इसकी धुन बनाई है
राहुल देव बर्मन ने.
गीत के बोल:
मेरे अंगना आये रे
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
मैंने सारे होश गंवाये
मैंने सारे होश गंवाये
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
लाज के मारे सिमटी जाऊं
आँचल से ही लिपटी जाऊं
लाज के मारे सिमटी जाऊं
आँचल से ही लिपटी जाऊं
मेरा आँचल उड़ उड़ जाए
मेरा आँचल उड़ उड़ जाए
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
मैंने सारे होश गंवाये
मैंने सारे होश गंवाये
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
सुध बुध खोयी मन घबराए
एक रंग आये एक रंग जाए
सुध बुध खोयी मन घबराए
एक रंग आये एक रंग जाए
मन बैरी बोल सुनाये
मन बैरी बोल सुनाये
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
मैंने सारे होश गंवाये
मैंने सारे होश गंवाये
मेरे अंगना आये रे
घनश्याम आये रे
....................................................................
Mere angna aaye re-Naram garam 1981
Artists: Swaroop Sampat, AMol Palekar, Utpal Datt
0 comments:
Post a Comment