Jul 11, 2016

चंदा ओ चंदा(युगल गीत)-लाखों में एक १९७१

मधुरं गीतं. इस बार फिल्म लाखों में एक से. लता और किशोर
का गाया युगल गीत. एस एस बालन के निर्देशन में जैमिनी
पिक्चर्स तले बनी फिल्म में महमूद, राधा सलूजा, अरुणा ईरानी
और रमेश देव प्रमुख कलाकार हैं. इनके अलावा फिल्म में कई
लोगों ने काम किया है जिनमें कई हास्य अभिनेता हैं.

फिल्म दो धर्मों के प्रेमियों की कथा है और ये सन १९६८ की एक
तमिल फिल्म एथिर नीचल का री-मेक है. इस गीत को और
इसके लता वाले संसकरण को आकाशवाणी वालों ने ७० के दशक
में खूब बजाया. इसे सन १९८० तक तो निरंतर कई कार्यक्रमों
में जनता ने बजते सुना.



गीत के बोल:

चंदा ओ चंदा
चंदा ओ चंदा
किसने चुराई तेरी मेरी निंदिया
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना

हँस के मैं तेरा मन बहलाऊं
अपने ये आँसू मगर किसे मैं दिखाऊं
हँस के मैं तेरा मन बहलाऊं
अपने ये आँसू मगर किसे मैं दिखाऊं
मैंने तो गुज़ारा, जीवन सारा,
बेसहारा, हो ओ ओ ओ
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना

चंदा ओ चंदा
चंदा ओ चंदा
किसने चुराई तेरी मेरी निंदिया
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना

तेरी और मेरी, एक कहानी
हम दोनो की कदर, किसी न जानी
तेरी और मेरी, एक कहानी
हम दोनो की कदर, किसी न जानी
साथ ये अन्धेरा, जैसे मेरा,
वैसे तेरा, हो ओ ओ ओ
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना


चंदा ओ चंदा
चंदा ओ चंदा
किसने चुराई तेरी मेरी निंदिया
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना
जागे सारी रैना तेरे मेरे नैना
..............................................................
Chanda o chanda-Lakhon mein ek 1971

Artists: Mehmood, Radha Saluja

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP