प्यार मैने तुझसे किया-कमांडो १९८८
होता है. हिंदी फ़िल्मी गीत में इनमें से कुछ भी हो सकता
है. हो सकता है दोनों का संगम मिल जाए सुनने को.
आज का जो गीत है उसमें बोलों को रिपीट कर के एक
अलग प्रभाव पैदा किया गया है. गाने में ‘हे हे’ इतनी है कि
कुमार सानू भी हैरान हो जाएँ. इस गीत की ‘हे हे’ मगर
मधुर है.
आइये सुनें फिल्म कमांडो से एक गीत जिसे अलीशा चिनॉय
संग विजय बेनेडिक्ट ने गाया है. अनजान के लिखे बोलों
की धुन बप्पी लहरी ने बनाई है. बप्पी लहरी की धुनों में एक
कंटीन्यूटी होती थी जो आजकल के धूम-चक संगीत से
आपको गायब मिलेगी.
प्रस्तुत गीत की रिदम बढ़िया है और आपको ये अंत तक
बांधे रखेगा.
गीत के बोल:
ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया
हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
हे हे हे हे
हे हे हे हे ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दीवाना तेरा हूँ मैं
दिल तेरा मेरा दीवाना
मिल जाएं दीवाने दिल
आ मेरी बाहों में आ आ आ आ
दीवानापन प्यार का
ऐसा दीवाना बना दे
आ मिल के तुझे गले
मुझमें ही तू डूब जा आ आ आ आ
हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया
हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
ए ए हे हे
प्यासे ये लब चूम ले
बन के मिलन का तराना
दिल में उतर आए जो
ऐसा कोई गीत गा आ आ आ आ
भूलेगा ना दिल कभी
ये प्यार का पल सुहाना
मैने तुझे पा लिया
अब और पाना है क्या क्या क्या क्या
हे हे हे हे
यूं ही मिला के कदम
तय हो सफ़र ज़िंदगी का
जब तक ये साँसें चलें
हम तुम जुदा होंगे ना ना ना ना
अपने कदम के निशां
राहों में हम छोड़ जाएं
दोहराए सारा जहां
ये प्यार की दोस्ती हाँ हाँ हाँ हाँ
ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया
हे ए
दिल ये मैने तुझको दिया
प्यार मैने तुझसे किया
हे ए
हे हे हे हे
...........................................................................
Pyar maine tujhse kiya-Commando 1988
Artists: Mithun Chakravorty, Mandakini
0 comments:
Post a Comment