Showing posts with label Vijay Benedict. Show all posts
Showing posts with label Vijay Benedict. Show all posts

Apr 6, 2020

नज़र लगे ना साथियों-देस परदेस १९७८

ढेर सारे गायकों वाला एक गाना सुनते हैं. ये कव्वाली नहीं
है, सामान्य गाना है. इसे सुनते सुनते समय बीत गया मगर
बरसों बाद मालूम हुआ कि इस भीड़ में विजय बेनेडिक्ट की
आवाज़ भी है. विजय बेनेडिक्ट बप्पी लहरी के लिए काफ़ी
गीत गा चुके हैं डिस्को युग में.

सुनते हैं गीत जिसमें बाप-बेटा अर्थात किशोर कुमार और उनके
पुत्र संग मनहर की आवाजें हैं चौथी आवाज़ के बारे में हम
लिख ही चुके हैं ऊपर.

गीत अमित खन्ना का है और इसका संगीत तैयार किया है
राकेश रोशन के भाई और संगीतकार रोशनलाल नागरथ के
सुपुत्र राजेश रोशन ने.

इस ब्लॉग पर संगीत रसिकों के लिए ही हम चर्चा करते हैं.
हमारा उद्देश्य केवल गीत प्रेमियों और गाना गुनगुनाने के
शौकीनों के लिए बोल देना है. ये कोई फ्री सर्विस नहीं कि
यहाँ तमाम लिरिक्स वाली साइटें के मालिक आ कर कॉपी
कर के अपनी साइटों पर पेस्ट मार दें.





गीत के बोल:

अरे नज़र लगे ना.........
अरे हो ...... ओ ओ ओ ओ
आज भरी महफ़िल मे
रे कहीं डोल न जाये ...
............. गोरी मेमों का
अ ब ब .........
अरे नज़र लगे ना.........
अरे हो ओ ओ ................
आज भरी .................
रे कहीं ....... न जाये दिल
इन गोरी गोरी ..... का
अ ब ब .................

वहाँ मिले थे ..........हम तुम कुछ दिन पहले
यहाँ मिले ..... विष मयखाने में ...........
अरे हुक्का ..... पीते थे वहां बाँध के ...... पगड़ी
अरे कस के बूट ............. बात करें कोई तगड़ी
यादें वादे .............. भूली बातें याद करा दे
अरे भटके ..... अरे यूँ ही अटके ........हम लटके लटके
उल्टा चोर ........... डांटे ये पुराना दस्तूर हमने माना
हुर्र .......भरी महफ़िल मे
रे कहीं ........ जाये दिल
इन गोरी ...... मेमों का
........... ब ब ब ब ब
भुर्र

अरे सोच ......... आगे बढ़ना आग का ये एक दरिया
दिलवालों से मिलना हो तो ........ ... ज़रिया हो
वहाँ ...... साथी है यहाँ .....नया साँवरिया
वो ..... तो ये भी ठीक है अपना अपना नज़रिया
झूमर पायल बिंदिया ....... चुनरी है ना है आँचल
रोज़ बरस के ....... है ये अंग्रेज़ी ...... का बादल
अरे ........ के बीच में ..... साबुत बचा न कोय
ये क्यों होये

आज ..... महफ़िल मे
रे कहीं डोल ..... दिल
इन गोरी गोरी मेमों का
बल्ले .. बल्ले .गेंद गेंद

इक दिन ........... था अब किसको ... के आये
हम तो ...... बैठे अब तुम क्या खाने आये हो
..... करो ......खेतों की .... जहाँ .... के आये
अरे यहाँ तो पल पल ..... मारे दम भी ..... जाये
आओ आओ उन्हें ... सोये हुओं को .... जगाओ
डरते ...... हैं करते सौ बार बचे हैं...... मरते
अरे खाओ ...... मनाओ मौका फिर नहीं आना
ओ रे लाना
हे रे कहीं ...... जाये दिल
इन गोरी गोरी .........
ब ब ब ....................
अरे नज़र लगे ना साथियों
अरे हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आज भरी ........ मे
रे कहीं ........ जाये दिल
इन ..... गोरी मेमों का
अ ब ब ब अ ब ब ब ..........
………………………………………………….
Nazar lage na sathiyon-Des Pardes 1978

Artists: Dev Anand, Tina Munim, Mehmood

Read more...

Sep 16, 2016

आई ऍम ए डिस्को डांसर-डिस्को डांसर १९८२

डिस्को युग का एक बेहद लोकप्रिय गीत. ८० के दशक का
गीत फिल्म डिस्को डांसर से आज सुनिए. विजय बेनेडिक्ट
इसके गायक हैं. बेनेडिक्ट को सबसे ज्यादा बेनेफिट मिला
बप्पी लहरी से जहाँ तक हिंदी फिल्मों में गायन का प्रश्न है.
वो समय था जब मिथुन के डांस, उनकी हेयरस्टाइल और
अदाओं की जनता दीवानी थी.

ये इतना लोकप्रिय था कि कुछ जगह की जनता इसे यूँ
गाया करती थी-याई यम ये डिस्को डांसर. गीत लिखा है
अनजान ने और इसकी धुन डिस्को किंग बप्पी ने बनाई
है. 



गीत के बोल:

विल यू सिंग विद मी
से डी से आई से एस सी ओ
डिस्को डिस्को डिस्को डिस्को

आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर

दोस्तों मेरी ये ज़िन्दगी गीतों की अमानत है
मैं इसलिये पैदा हुआ हूँ
ये लोग कहते हैं मैं तब भी गाता था
जब बोल पाता नहीं था
ये पांव मेरे तो तब भी थिरकते थे
जब चलना आता नहीं था
नगमों की मस्ती है मेरी जवानी में
है डांस मेरे लहू की रवानी में
यहाँ मेरी हार यहाँ मेरी जीत
यहीं मेरे गीत
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ

आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर

डी से क्या होता है
डार्लिंग आ हाँ
दीवाना आ हाँ
डिस्को आ हाँ
डी से होता है डांस
आई से होता है आइटम
एस से होता है सिंगर
सी से होता है कोरस
ओ से होता हो ओर्केस्ट्रा

हेलो ब्यूटिफुल व्हाट्स योर नेम
निशा
तुम्हें मालूम जवानी क्या होती है?
नहीं मालूम
हा हा हा
जवानी एक लहर है जवानी एक नशा है
जवानी जिसपे आये वो ही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में सदियों की मस्ती है
बिंदास बागी जवानी दिल प्यासे मिलते हैं
ऐसे जवानी में जैसे मिले आग पानी
इस उम्र में क्यूँ ना मनमानी कर जाएं
मस्ती की राहों में हद से गुज़र जाएं
हा हा हा
जहाँ मिले प्यार वहीँ मेरे यार
हो जाएं निसार
तो झूमो तो नाचो

आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
…………………………………………………….
I am a disco dancer-Disco dancer 1982

Artist: Mithun Chakravorty

Read more...

Jul 16, 2016

प्यार मैने तुझसे किया-कमांडो १९८८

प्रतिध्वनि और रेकोर्ड की सुई अटकने की आवाज़ में फर्क
होता है. हिंदी फ़िल्मी गीत में इनमें से कुछ भी हो सकता
है. हो सकता है दोनों का संगम मिल जाए सुनने को.

आज का जो गीत है उसमें बोलों को रिपीट कर के एक
अलग प्रभाव पैदा किया गया है. गाने में ‘हे हे’ इतनी है कि
कुमार सानू भी हैरान हो जाएँ. इस गीत की ‘हे हे’ मगर
मधुर है.

आइये सुनें फिल्म कमांडो से एक गीत जिसे अलीशा चिनॉय
संग विजय बेनेडिक्ट ने गाया है. अनजान के लिखे बोलों
की धुन बप्पी लहरी ने बनाई है. बप्पी लहरी की धुनों में एक
कंटीन्यूटी होती थी जो आजकल के धूम-चक संगीत से
आपको गायब मिलेगी.

प्रस्तुत गीत की रिदम बढ़िया है और आपको ये अंत तक
बांधे रखेगा.




गीत के बोल:

ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
हे हे हे हे
हे हे हे हे ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दीवाना तेरा हूँ मैं
दिल तेरा मेरा दीवाना
मिल जाएं दीवाने दिल
आ मेरी बाहों में आ आ आ आ
दीवानापन प्यार का
ऐसा दीवाना बना दे
आ मिल के तुझे गले
मुझमें ही तू डूब जा आ आ आ आ
हे हे हे हे

मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
ए ए हे हे

प्यासे ये लब चूम ले
बन के मिलन का तराना
दिल में उतर आए जो
ऐसा कोई गीत गा आ आ आ आ
भूलेगा ना दिल कभी
ये प्यार का पल सुहाना
मैने तुझे पा लिया
अब और पाना है क्या क्या क्या क्या
हे हे हे हे

यूं ही मिला के कदम
तय हो सफ़र ज़िंदगी का
जब तक ये साँसें चलें
हम तुम जुदा होंगे ना ना ना ना
अपने कदम के निशां
राहों में हम छोड़ जाएं
दोहराए सारा जहां
ये प्यार की दोस्ती हाँ हाँ हाँ हाँ


ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे ए
दिल ये मैने तुझको दिया
प्यार मैने तुझसे किया
हे ए
हे हे हे हे
...........................................................................
Pyar maine tujhse kiya-Commando 1988

Artists: Mithun Chakravorty, Mandakini

Read more...

Jan 19, 2010

कमांडो कमांडो कमांडो-कमांडो १९८८

फिल्म कमांडो से एक गीत। अलीशा चिनाई और विजय बेनेडिक्ट का
गाया हुआ ये गीत फिल्माया गया है मिथुन चक्रवर्ती और मन्दाकिनी पर।
संगीत बप्पी लहरी का है। गीत में दो चीज़ें घूम रही है -एक दिलीप ताहिल
नाम के कलाकार का सर और २० किलो का केक।



गीत के बोल :

हे कमांडो
तुम्हें दिल की बात बता दूँ
क्या ?
पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो ये कमांडो

पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

आज हवा का रुख बदला बदला है
जाने मौसम का इरादा क्या है
तूफ़ानों से लड़ना काम मेरा है
साथ तुम्हारे मैं हूँ फिर डर क्या है
आज हवा का रुख बदला बदला है
जाने मौसम का इरादा क्या है
are, तूफ़ानों से लड़ना काम मेरा है
साथ तुम्हारे मैं हूँ फिर डर क्या है

आ पास आ, दिल बोले क्या,
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो ये कमांडो
कमांडो कमांडो ये कमांडो

पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
..........................................................
Commando commando-Titlesong

Artists: Mithun Chakravorty, Mandakini

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP