Jul 30, 2016

साजन तुमसे प्यार-मैंने प्यार क्यूँ किया २००५

मैंने प्यार किया में नायक सलमान खान थे और सन २००५
की फिल्म मैंने प्यार क्यूँ किया के नायक भी सलमान हैं.
लगता है इस सीरीज़ की जितनी भी फ़िल्में आएँगी उनमें
नायक वही होंगे.

सन २००५ के आसपास लूप वाले संगीत ने हिंदी फिल्म संगीत
में अपने पैर ज़माने शुरू कर दिए थे. रीमिक्स का क्रेज भी
जोरों पर था. डी जे नाम के जंतु भी काफी सक्रिय हो चुके थे
तब तक.

आपको सन २००५ की फिल्म से एक और गीत सुनवा रहे हैं
जो एक युगल गीत है अलका याग्निक और उदित नारायण की
आवाजों में.

समीर के लिखे गीत के लिए रेशम जैसी धुन बनाई है संगीतकार
हिमेश रेशमिया ने.




गीत के बोल:

साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में
साजन तुमसे प्यार की लड़ाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में
कलाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में

जानम तुमसे प्यार की लड़ाई में
जानम तुमसे प्यार की लड़ाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में

पल पल हर पल तेरी लगन
तेरी अदाएं ले गयीं मन
गोरे गोरे हाथों पे मेहँदी का रंग
उस पर ये शर्माने का ढंग
उस पर ये शर्माने का ढंग

हाँ मैं शरमाई प्यार की लड़ाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में
कलाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में

बेचैनी तड़पाती रही
चांदनी दिल धड़काती रही
सीने पे बिजली सी चली
करवट ले के रात ढली
करवट ले के रात ढली

निंदिया ना आई प्यार की लड़ाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में

जानम तुमसे प्यार की लड़ाई में
जानम तुमसे प्यार की लड़ाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में
जागा मैं अकेला रजाई में

टूट गयी चूडियाँ कलाई में
टूट गयी चूडियाँ कलाई में
........................................................................
Sajan tumse pyar ki ladayi-Maine pyar kyun kiya 2005

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP