Jul 21, 2016

तूने ज़माने ये क्या कर दिया-जीना मरना तेरे संग १९९२

हर युग में मधुर गीत बने हैं बस ढूंढ के सुनने वाला चाहिए.
बेहिसाब धुआंधार बजे नए गीतों में से एक आज सुनवाते हैं
आपको. ये है फिल्म जीना मरना तेरे संग से एक युगल गीत
अनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा का गाया हुआ.

समीर के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई दिलीप सेन समीर सेन की
जोड़ी ने. संजय दत्त और रवीना टंडन पर इसे फिल्माया गया
है. एक और कलाकार आपको गीत में दिखेगा-तेज सप्रू. तेज
सप्रू ने विलन की भूमिका निभाई है.




गीत के बोल:

ज़मीं हँस रही है फ़लक़ रो रहा है
मोहब्बत में ये क्या हो रहा है

तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर आसमां
जाएंगे फिर ये सितारे कहां
तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर आसमां
जाएंगे फिर ये सितारे कहां
तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया

क्या है ज़ालिम संसार तेरा पाने को प्यार
मैं तो तक़दीर से भी लड़ूंगा सनम
दिल तोड़ के तू गई छोड़ के
तो बता फिर मैं कैसे जियूंगा सनम
क्या जाने तू कितनी टूटी हूँ मैं
तुझसे नहीं खुद से रूठी हूँ
तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया

ना तो तेरी खता ना तो मेरी खता
दो दिलों में पड़ी दूरियां हैं सनम
कुछ हैं तेरी और कुछ हैं मेरी
हम दोनों की मजबूरियां हैं सनम
सागर से जैसे किनारे जुदा
हमसे हुए हैं हमारे जुदा

तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर आसमां
जाएंगे फिर ये सितारे कहां
तूने ज़माने ये क्या कर दिया
लौ से दिये को जुदा कर दिया
..............................................................
Toone zamane ye kya kar diya-Jeena marna tere sang 1992

Artists: Sanjay Dutt, Ravina Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP