Aug 26, 2016

गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा-अपने रंग हज़ार १९७५

फिल्म उद्योग में कुछ लोगों की हंसी काफी खूबसूरत है. इनमें
से दो कलाकार एक साथ एक गीत में आपको दिखेंगे जो हम
आपको आज सुनवायेंगे. जनता लीना चंदावरकर की मासूमियत
की कायल थी तो संजीव कुमार के अभिनय की.

लीना चंदावरकर की एक्टिंग ट्रेनिंग नर्गिस ने की थी. फिल्म
मन का मीत(१९६८) से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने
वाली लीना ७० के दशक में सक्रिय रहीं.

आज का गीत है फिल्म अपने रंग हज़ार से जिसे लता मंगेशकर
ने गाया है और



गीत के बोल:

गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में
राहों में खोया ना बाहों में खोया
खोया मेरा बालापन सजन तेरी दो अंखियन में
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में

फूलों के रंग ना चुनरी रंगाऊं
तारों का गहना ना तन पे सजाऊँ
फूलों के रंग ना चुनरी रंगाऊं
तारों का गहना ना तन पे सजाऊँ
आँचल में भर लूं पिया प्यार तेरा
ऐसा सजूँ सज के पिया तुझको रिझाऊं
लहरों में झाँकूँ न दर्पण में देखूं
देखूं ये बिखरा बदन सजन तेरी दो अंखियन में
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में

रस में नहाई ये रात कैसी
है चांदनी में बरसात कैसी
रस में नहाई ये रात कैसी
है चांदनी में बरसात कैसी
सारा बदन है पसीने पसीने
आँखों से तूने की बात कैसी
शोलों में देखी ना बिजली में देखी
देखी जो मीठी जलन सजन तेरी दो अंखियन में

गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में
राहों में खोया ना बाहों में खोया
खोया मेरा बालापन सजन तेरी दो अंखियन में
गंगा में डूबा ना जमुना में डूबा
डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अंखियन में
……………………………………………….
Ganga mein dooba-Apne rang hazaar 1975

Sanjeev Kumar, Leena Chandavarkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP