मेरे मीत बता तुझे-पुतलीबाई १९७२
मधुर गीत गाये हैं. एक फिल्म है पुतलीबाई सन १९७२ की,
जिसके गीत काफी चर्चित हुए विशेषकर “ऐसे बेशर्म आशिक”
और ‘मेरे घुँघरू के बोल अनमोल रसिया’ . ऐसा कहने की
वजह है मैंने खुद ये गीत खूब बजते हुए सुने जगह जगह पे.
फिल्म के प्रमुख पात्र हैं सुल्तान सिंह और पुतलीबाई. डाकू
सुल्तान सिंह का किरदार सुजीत कुमार ने निभाया है. पुतली
डाकू बनने के पहले एक नर्तकी थी. परिस्थियां उसको बीहड़
की तरफ धकेल देती है. जयमाला नाम की अभिनेत्री ने फिल्म
में पुतलीबाई की भूमिका निभाई है.
आइये फिल्म से किशोर और आशा का गाया युगल गीत सुनें.
अनजान के लिखे गीत की धुन बनाई है जय कुमार परते ने.
कॉपी पेस्ट वाले चुप-चोरों की जय हो.
गीत के बोल:
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
किया नज़रों से वार दिया तूने मोहे मार
काहे पूछे बार बार हुआ प्यार कैसे
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
छनके तेरी पायल के घुँघरू
तेरी पायल के मेरी धडकन में
जादू तेरे गीतों का उड़ता गया मेरे मन में
घिर आया रे प्यार का सावन प्यासे मेरे जीवन में
छेड़े पुरवा बहार जैसे नदिया की धार
तोहे देखूं तो हमार जिया डोले ऐसे
आँखें मिली इशारों में इकरार हुआ कब कैसे
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
देखा कोई अनदेखा सपना तेरी आँखों में
जागी कोई अनजागी हलचल मेरी साँसों में
खिल गयीं प्यार की कलियाँ महकी मेरी रातों में
तन मन का सिंगार सैयां बना तेरा प्यार
चोरी चोरी बहार आई जाने कैसे
दिल में दबी मोहब्बत का इज़हार हुआ कब कैसे
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
किया नज़रों से वार दिया तूने मोहे मार
काहे पूछे बार बार हुआ प्यार कैसे
मेरे मीत बता तुझे मुझसे
कब प्यार हुआ और कैसे
....................................................................
Mere meet bata tujhe-Putlibai 1972
Artists: Sujit Kumar, Jaymala
0 comments:
Post a Comment