पहला पहला प्यार है-हम आपके हैं कौन १९९४
तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना. उसके बाद जो
एकल गीत उनका सबसे ज्यादा बजा वो था-मैंने प्यार किया
का मेरे रंग में रंगने वाली. फिर आया हम आपके हैं कौन
का बेहद रोमांटिक गीत-पहला पहला प्यार है.
नायिका का नाम निशा है उस पर क्या कंट्रास्ट पंक्ति लिखी है
गीतकार ने-वो ही मेरी जिंदगी की भोर है. कहते हैं हर सफल
आदमी के पीछे एक औरत होती है. ज़रूरत से ज्यादा सयाने
और वितर्कियों का मानना है कि औरत हमेशा सफल आदमी
के पीछे ही होती है. दोनों ही किस्म के उदाहरणों से मेरा पाला
पडा है.
खैर, फिलोसोफी और फितूर दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और
नहीं भी. गीत सुनते हैं. देव कोहली ने लिखा है इसे और धुन
तैयार की है राम-लक्ष्मण उर्फ विजय पाटिल ने. नायिका के
गले में ६ पंक्तियों वाला मोतियों का हार है.
गीत के बोल:
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
उसकी नज़र
पलकों की चिलमन से मुझे देखती
उसकी हया
अपनी ही चाहत का राज़ खोलती
छुप के करे जो वफ़ा
ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है
वो है निशा,
वो ही मेरी ज़िंदगी की भोर है
उसे है पता,
उसके ही हाथों में मेरी डोर है
सारे जहां से जुदा
ऐसा मेरा प्यार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है
............................................................
Pehla pehla pyar hai-Hum aapke hain kaun 1994
Artists-Madhuri Dixit, Salman Khan
0 comments:
Post a Comment