भोली सूरत दिल के खोटे-अलबेला १९५१
गीत सुनते हैं. मीठी नोक झोंक वाला ये गीत आज भी लोकप्रिय
है. राजेंद्र कृष्ण के बोल और सी रामचंद्र के संगीत वाला ये गीत
लता मंगेशकर और चितलकर ने गाया है. सी रामचंद्र चितलकर
के नाम से गाया करते थे.
भगवान और गीताबाली पर फिल्माया गया ये गीत देखने में
भी रोचक है. भगवान दादा की ‘मेक इट ईज़ी’ डांस स्टाइल
अनूठी थी अपने आप में. इसे बाद में महानायक ने भी अपना
लिया. गीत में सारी जनता इसी डांस पर नाचती नज़र आती है.
गीत के बोल:
भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
नये ज़माने के ये छैला उजले कपड़े दिल है मैला
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
नये ज़माने के ये छैला उजले कपड़े दिल है मैला
रंग-रंगीली इनकी टाई घर में लेकिन कड़की छाई
कड़की छाई कड़की छाई कड़की छाई
रंग-रंगीली इनकी टाई घर में लेकिन कड़की छाई
फैशन बड़े मोटे मोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
नये ज़माने की ये नारी ऊँची सैंडल बाँकी साड़ी
नये ज़माने की ये नारी ऊँची सैंडल बाँकी साड़ी
नैनों में कजरा होंठों पे लाली
हाथ में कंगन कान में बाली कान में बाली
नैनों में कजरा होंठों पे लाली
नखरे बड़े मोटे मोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
हुस्न और इश्क़ की ये लड़ाई शुरू से जग में होती आयी
ना कोई जीते ना कोई हारे अजी क्यों न दिल मिल जाये सारे
न हम बड़े न तुम छोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
भोली सूरत दिल के खोटे
नाम बड़े और दरशन छोटे दरशन छोटे
...........................................................................
Bholi surat dil ke khote-Albela 1951
Artists: Bhagwan, Geeta Bali