Jan 19, 2017

बोल गोरी बोल-मिलन १९६७

सन १९६७ की फिल्म मिलन एक सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म है.
ये फिल्म एक सन १९६३ की तेलुगु फिल्म का रिमेक है हिंदी में.
अदूर्थी सुब्बा राव इस फिल्म के निर्देशक हैं. उन्होंने ही तेलुगु
फिल्म का निर्देशन भी किया था.

पुनर्जन्म की अवधारणा पर बनी ये फिल्म जनता द्वारा खूब पसंद
की गई. अपने गीतों और कलाकारों के अभिनय के चलते फिल्म
दर्शकों के दिलम में एक खास स्थान बनाने में सफल हुई. फिल्म
३ फिल्फेयर पुरस्कार प्राप्त हुए-सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री
और संगीत के लिए सम्मानित की गई. सहायक अभिनेत्री जमुना
वही हैं जिन्हें आपने मिस मैरी और एक राज़ फिल्मों में नायक
किशोर कुमार के साथ देखा है. उल्लेखनीय है मूल तेलुगु फिल्म
में भी ये रोल उन्हीं ने निभाया था.

इस गीत में आप जमुना और सुनील दत्त को लता मुकेश के गाये
युगल गीत पर थिरकते देख सकते हैं.आनंद बक्षी ने गीत लिखा है.
इस गीत में महादेव की महिमा का वर्णन भी है.



गीत के बोल:

बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया
बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया
कौन है वो तूने जिसे प्यार किया
बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया

अरे  तू जाने ना उसका नाम
हर सुबह  हर शाम
दुनिया ने उसी का नाम लिया
बोल तू ही
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया
बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया

है कौन सारे जग से निराला
है कौन सारे जग से निराला
कोई निशानी बतलाओ बाला
उसकी निशानी वो भोला-भाला
उसकी निशानी वो भोला-भाला
उसके गले में सर्पों की माला
वो कई हैं जिसके रूप
कहीं छाँव कहीं धूप
तेरा साजन है या बहुरूपिया

बोल गोरी
बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया

मन उसका मंदिर  प्राण पुजारी
मन उसका मंदिर  प्राण पुजारी
घोड़ा न हाथी अरे बैल सवारी
कैलाश परबत का वो तो जोगी
अच्छा वही दर-दर का भिखारी
हाँ वो है भिखारी ठीक 
ले के भक्ति की भीख
बदले में जगत को मोक्ष दिया

बोल तू ही
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया
बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया

मैं जिसको भाऊँ जो मुझको भाए
मैं जिसको भाऊँ जो मुझको भाए
इक दोष तो कोई उसमें बताए
तू जिसपे मरती है हाय हाय
तू जिसपे मरती है हाय हाय
वो है जटाओं में गंगा बहाए
दो दिन का है साथ
युग-युग से मेरी बात
मैं हूँ बाती अगर तो वो दिया

बोल तू ही
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया
बोल तू ही बोल मेरा कौन पिया
...............................................................
Bol gori bol-Milan 1967

Artists: Sunil Dutt, Jamuna, Nutan

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP