Jan 3, 2017

गुस्सा इतना हसीन है-मर्यादा १९७१

फिल्म मर्यादा में तीन गायकों के ऐसे तीन गीत हैं जो लोकप्रिय हैं.
मुकेश और रफ़ी के गाये गीत आप सुन चुके हैं अब सुनते हैं
किशोर कुमार का गाया तेज गति वाला गीत. इस गीत का अगर
पहला शब्द होता-बिल्ली तो गीत कुछ यूँ होता-ब ब ब ब बिल्ली.

आनंद बक्षी का लिखा गीत जिसकी तर्ज़ कल्याणजी आनंदजी ने
बनाई है. राजेश खन्ना और माला सिन्हा पर इस गीत को फिल्माया
गया है.  

गीत में एक जगह तौबा तौबा शब्द आते हैं. तीसरी बार तौबा किसने
बोला मुझे आज तक नहीं समझ आया, कुछ महमूद जैसी आवाज़ है.



गीत के बोल:

ग ग ग ग ग गुस्सा
गुस्सा इतना हसीन है तो प्यार कैसा होगा
ओ प्यार कैसा होगा
अरे ऐसा जब इनकार है तो इक़रार कैसा होगा
इक़रार कैसा होगा

पलकें पलकें उठी हुई सी हैं
आंखें झुकी हुई सी हैं
पलकें पलकें उठी हुई सी हैं
आंखें झुकी हुई सी हैं
दिलकश रसीले होठों पे
बातें रुकी हुई सी हैं
खामोशी
खामोशी ऐसी है तो इज़हार कैसा होगा
इज़हार कैसा होगा
ग ग गुस्सा इतना हसीन है तो प्यार कैसा होगा
ओ प्यार कैसा होगा

जान काजल अगर लगा लेती
पागल हमें बना देती
जान काजल अगर लगा लेती
पागल हमें बना देती
बिंदिया अगर लगा लेती घायल हमें बना देती
सादगी
सादगी में हुस्न है सिंगार कैसा होगा
सिंगार कैसा होगा
अरे गुस्सा इतना हसीन है तो प्यार कैसा होगा
ओ प्यार कैसा होगा.

देखूँ  देखूँ अगर तो घबराये
छू लूं अगर तो शरमाये
देखूँ अगर तो घबराये
छू लूं अगर तो शरमाये
छेड़ूं ज़रा सा तो हाय
मारे शरम के मर जाये
तौबा तौबा तौबा
तौबा ऐसा शर्मीला दिलदार कैसा होगा
दिलदार कैसा होगा
ग ग गुस्सा इतना हसीन है तो प्यार कैसा होगा
ओ प्यार कैसा होगा
..............................................................
Gussa itna haseen hai to-Maryada 1971

Artists: Rajesh Khanna, Mala Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP