प्यार को चाहिए क्या-एक नज़र १९७२
शीर्षक गीत है जिसमें फिल्म के नाम की गूँज बारंबार होती
है.
बी आर इशारा की ऑफ बीट फिल्म एक नज़र के प्रमुख
कलाकार हैं जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन. फिल्म से
ज्यादा इसके गीत चले थे और आज भी बज रहे हैं. गीत
लिखे हैं मजरूह ने और संगीतकर हैं लक्ष्मीकांत प्यारेलाल.
फिल्म से आप पहले एक युगल गीत सुन चुके हैं लता-रफ़ी
का गाया हुआ. इस गीत को किशोर कुमार ने गाया है.
गीत में एक तीव्र गति का स्लाइड शो है जिसमें तरह तरह
के फूल दिखलाये हाते हैं सिवाए गोभी के फूल के.
गीत के बोल:
हूँ हूँ हूँ एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में
देर से तू मेरे अरमानों के आईने में
बंद पलकें लिए बैठी है मेरे सीने में
बंद पलकें लिए बैठी है मेरे सीने में
ए मेरी जान-ए-हया देख इधर देख इधर देख इधर
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र
चैन देकर भी जो बेचैन बना देती हो
चैन देकर भी जो बेचैन बना देती हो
हो तो शबनम सी मगर
हो तो शबनम सी मगर आग लगा देती हो
जब मिले शोर उठे हाय रे दिल हाय जिगर हाय जिगर
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र
बेक़रारों की दवा एक नज़र एक नज़र
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र
शिक़वा बाक़ी न रहे दूर गिला हो जाए
शिक़वा बाक़ी न रहे दूर गिला हो जाए
इस तरह देख दीवाने का भला हो जाए
चाहने वालों में आ देर न कर देर न कर देर न कर
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र
दर्दमन्दों की सदा एक नज़र एक नज़र
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र
ख़ून-ए-दिल से बढ़े रुख़सार की लाली तेरी
ख़ून-ए-दिल से बढ़े रुख़सार की लाली तेरी
मेरी आहों से पलक और हो काली तेरी
मेरी हालत पे न जा और सँवर और सँवर और सँवर
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र
इश्क़ माँगे है दुआ एक नज़र एक नज़र
प्यार को चाहिए क्या
प्यार को चाहिए क्या एक नज़र एक नज़र
....................................................................
Pyar ko chahiye kya-Ek nazar 1972
Artists: Jaya Bhaduri, Amitabh Bachchan
0 comments:
Post a Comment