Jan 16, 2017

झूठ बोले कौवा काटे-बॉबी १९७३

कहावत ही है मगर कौवे अपनी सुरक्षा के लिए काट भी सकता
है. झूठ बोले कौवा काटे इस वाक्य का काफी इस्तेमाल होता था
पहले. अब शब्द सामर्थ्य बढ़वा दी है फिल्म उद्योग ने दर्शकों
की, वो नए नए और नायब जुमलों का प्रयोग करने लगे हैं.

गीत है फिल्म बॉबी से कौवे को समर्पित. पिछले दिनों आपको
एक कौवे वाला गीत इस ब्लॉग पर सुनवाया था ९० के दशक
की फिल्म से. दोनों की तुलना में मुझे ये ज्यादा पसंद है. इसमें
सातों वचन, सौतन, दूसरा ब्याह, मायके और डंडे का जिक्र है.

आनंद बक्षी की जधुई कलम से निकला गीत गाया है लता और
शैलेन्द्र सिंह ने.



गीत के बोल:

झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
अरे झूठ बोले
झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो

तू मायके चली जाएगी
मैं डंडा लेकर आऊंगा
तू डंडा लेकर आएगा
मैं कुए में गिर जाऊंगी
मैं रस्सी से खिंचवाऊंगा
मैं पेड़ पे चढ़ जाऊँगी
मैं आरी से कटवाऊंगा
प्यार करे आरी चलवाए ऐसे आशिक़ से डरियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो

अरे झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो
मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो

तू मायके चली जाएगी
मैं दूजा ब्याह रचाऊँगा
तू दूजा ब्याह रचाएगा
हाय मेरी सौतन लाएगा
मैं मायके नहीं जाऊँगी मैं मायके नहीं जाऊँगी
मैं मायके नहीं जाऊँगी रे मायके नहीं जाऊँगी
अरे तेरे सदके जाऊंगी रे मायके नहीं जाऊंगी
मैं सातों वचन निभाऊँगी रे मायके नहीं जाऊंगी
अरे मायके नहीं जाऊँगी रे मायके नहीं जाऊँगी

झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो
मैं तेरी सौतन लाऊंगा तुम देखती रहियो
मैं तेरी सौतन लाऊंगा तुम देखती रहियो
झूठ बोले कौआ काटे काले कौए से डरियो
मैं मायके नहीं जाऊंगी तुम देखते रहियो
मैं मायके नहीं जाऊंगी तुम देखते रहियो
................................................................
Jhooth bole kauwa kaate-Bobby 1973

Artists: Rishi kapoor, Dimple Kapadia

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP