जो वादा किया वो-ताज महल १९६३
फिल्म में एक से बढ़ कर एक गीत हैं. अगर लोकप्रियता
की बात करें तो प्रस्तुत युगल गीत सबसे आगे है.
फिल्म की शाही कहानी के हिसाब से ही ये गीत भी शाही
किस्म का है, चाहे इसके बोलों को ले ले या संगीत को.
इसका ट्रीटमेंट कुछ अलग सा है. साहिर के बोल हैं और
रोशन का संगीत. रफ़ी और लता ने इसे गाया है.
गीत के बोल:
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
तरसती निगाहों ने आवाज दी है
मोहब्बत की राहों ने आवाज दी है
जान-ए-हया जान-ए-अदा छोड़ो तरसाना
तुमको आना पडेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
ये माना हमे जां से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हें दिल दिया है तुम्हें जां भी देंगे
जब इश्क का सौदा किया फिर क्या घबराना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
ना टूटेंगे अब अह दो पैमां हमारे
एक दूसरा जब दे सदा हो के दीवाना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा
…………………………………………………….
Jo wada kiya wo-Tajmahal 1963
Artists: Pradeep Kumar, Beena Rai