Jan 3, 2017

सांवरे सांवरे-अनुराधा १९६०

फिल्म अनुराधा का संगीत सितार वादक उस्ताद रविशंकर
ने तैयार किया था. इसमें ३-४ गाने हैं लता के, जो संगीत
प्रेमी काफी पसंद करते हैं विशेषकर वे जो पुराने गीतों के
शौक़ीन हैं, उसके अलावा शास्त्रीय संगीत के श्रोता भी इनका
लुत्फ़ उठाते हैं.

अनुराधा की नायिका हैं लीला नायडू जो अपने ज़माने की
विश्व स्तर पर प्रसिद्ध सुंदरी थीं. लीला नायडू की एक और
उल्लेखनीय फिल्म है-ये रास्ते हैं प्यार के.

गीत शैलेन्द्र ने लिखा है. फिल्म का निर्देशन किया था एक
नामचीन निर्देशक ने-हृषिकेश मुखर्जी. गीत राग भैरवी पर
आधारित है.



गीत के बोल:

सांवरे सांवरे
सांवरे सांवरे
जाओ सांवरे सांवरे
काहे मोसे करो जोरा-जोरी
बैय्याँ ना मरोड़ो मोरी
दूँगी दूँगी
गारी हटो जाओ जी
सांवरे सांवरे

संग ना सहेली पाय के अकेली
संग ना सहेली पाय के अकेली
अब ना जा तू हे मोरे श्याम
रोको ना डगर मोरी

सांवरे सांवरे
जाओ सांवरे सांवरे
काहे मोसे करो जोरा-जोरी
बैय्याँ ना मरोड़ो मोरी
दूँगी दूँगी
गारी हटो जाओ जी
सांवरे सांवरे जाओ सांवरे

गोपी ग्वाले देखने वाले
गोपी ग्वाले देखने वाले
बिन बेचारे कहेंगे सारे
पकड़ी राधा की चोरी

सांवरे सांवरे
जाओ सांवरे सांवरे
काहे मोसे करो जोरा-जोरी
बैय्याँ ना मरोड़ो मोरी
दूँगी दूँगी
गारी हटो जाओ जी
सांवरे सांवरे

मुरली बजाओ गैया चराओ
मुरली बजाओ गैया चराओ
हमरी गली छोड़ो हे छैल
मिलो जब आवे होरी

सांवरे सांवरे
सांवरे सांवरे
………………………………………………………….
Sanwre sanwre-Anuradha 1960

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP