Jan 6, 2017

चोरी चोरी जो तुमसे मिली-पारसमणि १९६३

पारसमणि फिल्म से जो बिगुल लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने बजाया
उसकी गूँज पूरे तीन दशक तक सुनाई देती रही. १९६३ से १९९८
तक उनकी उपस्थिति हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में मजबूती
से दर्ज रही. ये एक ऐसी जोड़ी है जो कायम रही और समर्पण
की इससे अच्छी मिसाल शायद ही देखने को मिले. अहम का
टकराव जो दूसरी जोड़ियों में देखने को मिला ओ इन्हें छू भी
नहीं सका. जोड़ी टूटी भी तो एक साथ के बिछड़ने की वजह
से.

आज एक गीत सुनते हैं पारसमणि फिल्म से मुकेश और लता
का गाया हुआ. फारूक कैसर के लिखे इस युगल गीत को आप
आज भी कभी कभार सुन सकते हैं जब रेडियो जोकर मेहरबान
हो जाते हैं. मुखड़े में चोरी-चोरी शब्द आते हैं अतः इस गीत
को हम चोरी चोरी हिट्स कहेंगे.



गीत के बोल:

चोरी चोरी जो तुमसे मिली तो लोग क्या कहेंगे
चोरी चोरी जो तुमसे मिली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे
गली गली ये बात चली तो लोग क्या कहेंगे
गली गली ये बात चली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे

तेरा ख्याल मेरे दिल में जब से आया है
क़दम सम्भलते नहीं और नशा सा छाया है
क़रार खो के ही दिल ने क़रार पाया है
हाँ क़रार खो के ही दिल ने क़रार पाया है
धीरे धीरे ये बात बढ़ी तो लोग क्या कहेंगे
धीरे धीरे ये बात बढ़ी तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे

कितनी ज़ालिम ये मुलाक़ात हुई
जिससे डरते थे वही बात हुई
बढ़ गई प्यास तमन्नाओं की
इस तरह प्यार की बरसात हुई
क़सम तुम्हारी मेरे दिल की बात कह डाली
हो क़सम तुम्हारी मेरे दिल की बात कह डाली
छोड़ो छोड़ो ये दिल्लगी के लोग क्या कहेंगे
छोड़ो छोड़ो ये दिल्लगी के लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे

तुम्हारे मिलने की दिल से दुआएं मांगी हैं
खताएं हमसे हुई हैं सजाएं मांगी हैं
वफाएं की हैं सनम और वफाएं मांगी हैं
हाँ वफाएं की हैं सनम और वफाएं मांगी हैं
सोचेंगे हम ना ये कभी के लोग क्या कहेंगे
सोचेंगे हम ना ये कभी के लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे अजी इसे प्यार कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे
..........................................................................
Chori chori jo tumse mili-Parasmani 1963

Artists: Mahipal, Geetanjali

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP