Feb 15, 2017

आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत-अनमोल घडी १९४६

आ जा-इन शब्दों से काफी लोकप्रिय गीत बने हैं. उन गीतों
में कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हैं. एक ऐसा ही गीत सुनेंगे हम
अनमोल घडी फिल्म से. नूरजहाँ का गाया ये गीत आज भी
आपको किसी रेडियो चैनल पर सुनाई देगा.

तनवीर नकवी के बोल हैं और नौशाद का संगीत है. फिल्म में
दो गायिका-नायिकायें मौजूद हैं अपने समय की. नूरजहाँ और
सुरैया. दोनों कलाकार फिल्म संगीत के इतिहास में ऊंचा स्थान
रखते हैं. नूरजहाँ ने पडोसी देश में वो मुकाम हासिल किया
जो हमारे यहाँ लता मंगेशकर को हासिल है. नूरजहाँ गायन
के क्षेत्र में लता मंगेशकर से पहले आयीं.




गीत के बोल:

आ जा आ जा
आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे
आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे

आये भी ना थे खुश्क हुए आँखों में आँसू
हाय आँखों में आँसू
आये भी ना थे खुश्क हुए आँखों में आँसू
हाय आँखों में आँसू
निकले भी ना थे लुट गये अरमान बेचारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे

अंजाम-ए-मोहब्बत हमें मालूम है लेकिन
हमें मालूम है लेकिन
अंजाम-ए-मोहब्बत हमें मालूम है लेकिन
हमें मालूम है लेकिन
लेते हैं तेरे ग़म में उम्मीदों के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे

था दिल को फ़कत तेरी मोहब्बत का सहारा
मोहब्बत का सहारा
हमने इसी उम्मीद पे दिन अपने गुज़ारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे

आ जा आ जा
आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर संवारे
...........................................................................
Aa ja meri barbad mohabbat-Anmol ghadi 1946

Artist: Noorjahan

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP