Feb 20, 2017

बता दो कोई कौन गली-मधु १९५९

आज आपको एक अनजान सी फिल्म से एक मधुर गीत
सुनवाते हैं. श्याम को याद करने वाला ये गीत लता ने
गाया है. शैलेन्द्र के बोल हैं और रोशन का संगीत.

फ़िल्मी गीतों में से कई ऐसे मिलेंगे आपको जिसमें प्रेमी
की तुलना श्याम से की गई है या फिर उसको सीधे सीधे
श्याम कह के ही संबोधित किया गया है.

सन १९५९ के हिसाब से अनयूजुअल पेयर है मीना कुमारी
संग करण दीवान. फिल्म का निर्देशन दो लोगों ने किया
है ज्ञान मुखर्जी और एस बैनर्जी. ज्ञान मुखर्जी ने ये फिल्म
बनाना शुरू किया मगर १९५६ में उनके असामयिक निधन
के बाद फिल्म निर्माण में देरी हुई जिसे बाद में बैनर्जी
साहब ने पूरा किया. ज्ञान मुखर्जी ने बॉम्बे टाकीज़ के
लिए कुछ बेहद सफल फ़िल्में बनाईं जिनमें बंधन, झूला
और किस्मत प्रमुख हैं.



गीत के बोल:

बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

झूटा धीरज आस दिला कर
अचक अचानक बाँह छुड़ा कर
झूटा धीरज आस दिला कर
अचक अचानक बाँह छुड़ा कर
वो तो गये हाय वो तो गये
रह गये यहाँ हम हाय कलेजा थाम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
रोवत आये भोर हमारी रोवत जाये शाम
रोवत जाए शाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम

ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
बेदर्दी तेरा क्या बिगड़ा मेरी प्रीत फिरे बदनाम
प्रीत फिरे बदनाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
.................................................................
Bata do koi kaun gali-Madhu 1959

Artist: Meena Kumari

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP