बेबी घर चलो-चलता पुर्ज़ा १९७७
हैं और बप्पी थोड़े नये.
भप्पी सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म चलता पुर्ज़ा से
एक गाना सुनते हैं जिसे हम बेबी हिट्स में गिनते हैं.
बेबी सोंग आर डी बर्मन के संगीत में इससे पहले सन
१९७१ की फिल्म प्यार की कहानी में है. उस बेबी की
तारीफ मजरूह साहब ने की थी और इधर वाली बेबी
की खुशामद की है आनंद बक्षी साहब ने.
किशोर कुमार संग सुषमा श्रेष्ठ उर्फ पूर्णिमा ने इसे गाया
है. हम विवरण में पूर्णिमा नाम ही देते हैं ताकि श्रोता
कन्फ्यूज़ ना हो.
गीत के बोल:
बेबी घर चलो
ऊं ऊंहूं
ऊं नहीं
बेबी घर चलो घर तुम बिन है सूना
ए बेबी घर चलो घर तुम बिन है सूना
अरे हम से देखो बात न करना
हमको तुम न छूना
घल तुम बिन है छूना
अच्छा ये तो बोलो घर छोड़ के कहाँ जाओगी
भोली रानी मेरा दिल तोड़ के कहाँ जाओगी
अरे रे रे रे ये तो मैंने सोचा ही नहीं
तो सोचो
हाँ छोड़ के बम्बई शहर को मैं
चली जाऊँगी पूना
घर तुम बिन है सूना
बेबी घर चलो घर तुम बिन है सूना
घर में कैसे प्यारे प्यारे सुन्दर खिलौने हैं
रेशमी बिस्तर मीठी नींदे सपने सलोने हैं
अंकल मस्का मार रहे हो क्या
फिर भी हम नहीं जायेंगे
क्यूँ क्यूँ
माफ़ करो तो घर तो है घर
का न बनता मै मुन्ना
ओ घर तुम बिन है सूना
बेबी घर चलो घर तुम बिन है सूना
जैसा घर होता है चलो वैसा घर बनायेंगे
गंदी चीज़े फ़ेंक के बाहर अच्छी चीज़ें लायेंगे
हाँ पर एक शर्त है
दीदी अपने साथ चले तो मजा आये दूना
ओये बेबी घर चलो घर चलो
घर तुम बिन है सूना
ओये बेबी घर चलो घर चलो
घर तुम बिन है सूना
ओ घर तुम बिन है सूना
……………………………………………..
Baby ghar chalo-Chalta Purza 1977
Artists: Rajesh Khanna, Parveen Babi, Baby
0 comments:
Post a Comment