मिले जो कड़ी कड़ी-कसमे वादे १९७८
सन १९७८ की फिल्म कसमे वादे से. अमिताभ अभिनीत
फिल्मों में ऐसे गीत कम हैं. फिल्म शोले की एक मशहूर
कव्वाली है जिसे ४ गायकों ने गाया है मगर वो फिल्म
में शामिल नहीं की गई. उसके अलावा कुछ और ऐसे गीत
ज़रूर हैं दूसरी फिल्मों में जिन्हें तीन गायकों ने गाया है
मगर वो आपको आसानी से याद नहीं आयेंगे.
इस गीत में कोरस भी है. आनंद बक्षी इसके गीतकार हैं
और राहुल देव बर्मन संगीतकार. रफ़ी, किशोर और आशा
ने इसे गाया है. इसे अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर और
नीतू सिंह पर फिल्माया गया है. जीवन में परिस्थितियां
कभी कभी नरम मिलती है तो कभी कड़ी, नरम नरम तो
कभी कड़ी कड़ी, कभी दाल तो कभी कढ़ी, कभी पतली कढ़ी
तो कभी गाढ़ी कढ़ी.
गीत के बोल:
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
हो हमसफ़र बन के चलो तो सुहाना है सफर
जो अकेला ही रहे उसे ना मिले डगर
हाँ मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
मार के मन को जिए तो क्या जिए
जिंदगी है मुस्कुराने के लिए
अरे मार के मन को जिए तो क्या जिए
जिंदगी है मुस्कुराने के लिए
जो भी पल बीत गया लौट के आता नहीं
जो भी है यहीं पे है साथ कुछ जाता नहीं
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
चाहे और कुछ ना मुझे यार दे
यार तू जी भर के मुझे प्यार दे
चाहे और कुछ ना मुझे यार दे
यार तू जी भर के मुझे प्यार दे
बड़ी मुश्किल से भला यार मिलता है यहाँ
कोई हमराज़ ना हो तो है सूना ये जहां
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
हमसफ़र बन के चलो तो सुहाना है सफर
जो अकेला ही रहे उसे ना मिले डगर
हाँ मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
जाने एक दिन ये कैसे हो गया
चलते चलते मैं राहों में खो गया
जाने एक दिन ये कैसे हो गया
चलते चलते मैं राहों में खो गया
सुबह का भूला हुआ शाम घर लौट आये
उसे भूल न कहो यही है अपनी राय
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
हमसफ़र बन के चलो तो सुहाना है सफर
जो अकेला ही रहे उसे ना मिले डगर
मिले जो कड़ी कड़ी एक जंजीर बने
प्यार के रंग भरो जिंदा तस्वीर बने
हो जिंदा तस्वीर बने
.............................................................................
Mile jo kadi kadi-Kasme vaade 1978
Amitabh Bachchan, Randhir Kapoor, Neetu Singh
0 comments:
Post a Comment