Mar 26, 2017

पूजा की विधि न जानूं-दीवानगी १९७६

सुबोध मुखर्जी की फिल्म है दीवानगी जो सन १९७६ में
रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के लिए सचिन देव बर्मन ने
एक गाना रिकोर्ड किया. बाकी का काम रवींद्र जैन ने किया.
सचिन देव बर्मन के अवसान की वजह से इसका संगीत
अधूरा रह गया था. वो इकलौता गीत किशोर की आवाज़
में है.

फिल्म के बाकी गानों के लिए निर्देशक/निर्माता का चयन
सही था. ये बात दीगर है फिल्म नहीं चली और उसके
गाने भी कहीं खो से गए सिवाए सचिन देव बर्मन के भक्तों
के कलेक्शन के.

ये गीत जैसा कि रवींद्र जैन का शौक रहा-गायिकाओं से ऊंचे
स्केल पर गाने गवाने का, लता से भी काफी ऊंचे स्केल पर
उन्होंने गवाया है. ऊंचे स्केल पर सचिन देव बर्मन ने भी काफी
गीत गवाए लता से.




गीत के बोल:

पूजा की विधि ना जानूं ना जानूं महाराज
पूजा की विधि ना जानूं हे ना जानूं महाराज
मैं तज के सब संसार तेरे चरणों में आई आज
पूजा की विधि ना जानूं ना जानूं महाराज

मन मेरा तेरी आरती प्रीत की जिसमें आग
श्यामा रे श्यामा रे
मन मेरा तेरी आरती प्रीत की जिसमें आग
आती जाती सांस तो गाये
आती जाती सांस तो गाये
निस दिन तेरे राग
पूजा की विधि ना जानूं ना जानूं महाराज

न धन की न धाम की न दुनिया की चाह
कृष्णा रे कृष्णा रे
न धन की न धाम की न दुनिया की चाह
जिस पर चल के मन सुख पाए
जिस पर चल के मन सुख पाए
बतला दो वो राह
पूजा की विधि ना जानूं ना जानूं महाराज

कोई तेरे द्वार से खाली हाथ न जाए
दाता रे दाता रे
कोई तेरे द्वार से खाली हाथ न जाए
जग जिसे मारे तू उसे राखे
जग जिसे मारे तू उसे राखे
हर संकट से बचाए
पूजा की विधि ना जानूं हे ना जानूं महाराज
पूजा की विधि ना जानूं ना जानूं महाराज
......................................................................................
Pooja ki vidhi na jaanoon-Deewangi 1976

Artist: Zeenat Aman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP