Mar 19, 2017

वो हंस के मिले हमसे-बहारें फिर भी आएँगी १९६६

पिछली पोस्ट में आपको सन १९५९ की फिल्म ४० डेज़
से आशा भोंसले का गीत सुनवाया था. अब सुनते हैं अगला
मधुर गीत सन १९६६ की फिल्म बहारें फिर भी आएँगी से.

भावनाओं का सैलाब है इस गीत में. वो क्या है जिसे कहते
हैं-सोंग स्लोली ग्रोज़ ऑन यू. ऐसा ही कुछ है. आप इसे
२-३ बार सुन लेते हैं फिर इस गीत से आपको मुहब्बत सी
होने लगती है. आपने माला सिन्हा पर फिल्माए गए और
लता द्वारा गाये कई उम्दा गीत सुने हैं. इसे सुन लीजिए
और आपको यकीन हो जायेगा कि इसकी क्वालिटी भी उसी
दर्जे की है.

माला सिन्हा पर इससे पहले जो आशा के उल्लेखनीय गीत
फिल्माया गए थे वो फिल्म है-धर्मपुत्र जिसके संगीत निर्देशक
एन दत्ता हैं.




गीत के बोल:

वो हंस के मिले हमसे हम प्यार समझ बैठे
बेकार ही उल्फत का इज़हार समझ बैठे
वो हंस के मिले हमसे हम प्यार समझ बैठे

ऐसी तो ना थी किस्मत अपना भी कोई होता
ऐसी तो ना थी किस्मत अपना भी कोई होता
अपना भी कोई होता
क्यूँ खुद को मोहब्बत का हकदार समझ बैठे
वो हंस के मिले हमसे हम प्यार समझ बैठे

रोये तो भला कैसे खोलें तो ज़बान क्यूँ कर
रोये तो भला कैसे खोलें तो ज़बान क्यूँ कर
खोलें तो ज़बान क्यूँ कर
डरते हैं के जाने क्या संसार समझ बैठे
बेकार ही उल्फत का इज़हार समझ बैठे
वो हंस के मिले हमसे हम प्यार समझ बैठे
.....................................................................
Wo hans ke mile hamse-Baharen phir bhi aayengi 1966

Artist: Mala Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP