Apr 29, 2017

बाँट रहा था जब खुदा-बड़े दिलवाला १९९९

आपको सुनवाते हैं फिल्म बड़े दिलवाला से एक गीत. सन १९९९ की
सुनील शेट्टी और प्रिया गिल अभिनीत इस फिल्म की कहानी रोचक
है. लॉटरी के टिकट और उसके पुरस्कार के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म
में कई और भी दृश्य हैं जिनके बिना कहानी को लंबा बनाना संभव
ना हो पाता.

गीत सुनते हैं जिसे उदित, शंकर महादेवन और अलका ने गाया है.
फैज़ अनवर के बोल हैं और आदेश श्रीवास्तव का संगीत.




गीत के बोल:

मैं क्यूँ दामन को फैलाऊं मैं क्यूँ कोई दुआ मांगूं
तुझे जब पा लिया मैंने खुदा से और क्या मांगूं

बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की रहमतें
अपने खुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम
बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की नेमतें
अपने खुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम

मेरी वफ़ा के साज में गूँज रही है लय तेरी
मेरी वफ़ा के साज में गूँज रही है लय तेरी
मैं भी हूँ तेरी जाने जान मेरी वफ़ा भी है तेरी
तू ही जो मिल गया मुझे
तू ही जो मिल गया मुझे चाहिए और क्या सनम

बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की नेमतें
अपने खुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम

काश मैं अपनी जिंदगी प्यार में यूँ गुज़ार दूं
काश मैं अपनी जिंदगी प्यार में यूँ गुज़ार दूं
वक्त पड़े तो दिल के साथ जान भी अपनी वार दूं
शायद इसी तरह से हो
शायद इसी तरह से हो प्यार का हक अदा सनम

बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की रहमतें
अपने खुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम

लोग यहाँ तेरे मेरे प्यार को आजमाएंगे
लोग यहाँ तेरे मेरे प्यार को आजमाएंगे
तुझको अलग सतेय्नेगे मुझको अलग रुलायेंगे
अपना मगर है फैसला
अपना मगर है फैसला होंगे ना हम जुदा सनम
बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की नेमतें
बाँट रहा था जब खुदा सारे जहां की रहमतें
अपने खुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम
…………………………………………………..
Baant raha tha jab khuda-Bade dilwala 1999

Artists: Sunil Shetty, Priya Gill

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP