बोलो बोलो कुछ तो बोलो-ज़माने को दिखाना है १९८२
कुछ हो रही है.
फिल्म: ज़माने को दिखाना है
वर्ष: १९८२
गीतकार:मजरूह सुल्तानपुरी
गायक:आशा, रफ़ी
संगीत: आर डी बर्मन
गीत के बोल:
हैया हैया आ हा हैया हैया
बोलो बोलो कुछ तो बोलो
सामने वाले ले गए बाज़ी
अरे हिम्मत कर के आगे आओ
दुनिया होगी तुमसे राज़ी
अरे हैया हैया आ हा हैया हैया
हो हो हो बोलो बोलो कुछ तो बोलो
सामने वाले हे ले गए बाज़ी
अरे हिम्मत कर के आगे आओ
दुनिया होगी तुमसे राज़ी
अरे हैया हैया आ हा हैया हैया
देखो गया वक्त आता दुबारा नहीं
फिर ये ना कहना किसी ने पुकारा नहीं
हो ओ ओ ओ ओ देखो गया वक्त आता दुबारा नहीं
फिर ये ना कहना किसी ने पुकारा नहीं
हो बोलो बोलो बोलो कुछ तो बोलो
सामने वाले हे ले गए बाज़ी
अरे हैया हैया आ हा हई कम ऑन यार
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
चक चक चचक च चा
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
तुमने प्यार से हमको एक बार
कह डाला है यार तो निभा देना
इतना बेक़रार कोई भी नहीं
देखो मेरा हाल देखते हो ना
देखो ना यार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल पे था हमें कितना ऐतबार
तुमसे क्या कहें हम ये अफसाना
दिल पे था हमें कितना ऐतबार
तुमसे क्या कहें हम ये अफसाना
कोई गुलबदन कोई नाज़नीं
कर सकता नहीं हमको दीवाना
वो ऐतबार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ
अई यई या यई यई यय्या
……………………………………………..
Bolo bolo kuchh to bolo-Zamane ko dikhana hai 1982
Ar tists: Rishi Kapoor, Padmini Kolhapure
0 comments:
Post a Comment