चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी-कारवाँ १९७१
के पीछे लार टपकाता घूमता मिलता है. इधर कहानी कुछ
अलग है. नायिका अपनी खूबियां गिनवा रही है मगर
नायक शहर की लड़की का हवाला दे के उसके सारे दावे
ख़ारिज करता सुनाई दे रहा है.
ये नोक-झोंक वाला गीत है फिल्म कारवां से जीतेंद्र और
अरुणा ईरानी पर फिल्माया गया. मजरूह के बोल हैं जिसकी
धुन बनाई है पंचम ने. इस गीत के तरह तरह के रीमिक्स
बन चुके हैं-बोर मिक्स, शोर मिक्स, मोर मिक्स, ढोर मिक्स
इत्यादि.
गीत के बोल:
हुई चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
होए चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
हाय रामा होय रामा हाय रामा
उलझे काहे रे मैं हूँ सूरत में तुझसे बढ़ के कहीं
ए री तू है जवां तो मैं भी सजीला कुछ कम नहीं
हो ओ ओ ओ
उलझे काहे रे मैं हूँ सूरत में तुझसे बढ़ के कहीं
ए री तू है जवां तो मैं भी सजीला कुछ कम नहीं
हाय दुनिया हुई रे मेरे प्यार में दीवानी
लाखों की मैं दिलजानी राम
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
वो कौन ऐसी है जिसका है रूप ऐसा जादू भरा
आ रे मैं भी तो देखूं तू जिसकी धुन में है बावरा
हो ओ ओ
वो कौन ऐसी है जिसका है रूप ऐसा जादू भरा
आ रे मैं भी तो देखूं तू जिसकी धुन में है बावरा
होय उसके कदम चूमे तेरी जवानी
वो है सहर की रानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
अब तो तोहे बताना होगा रे कैसी छबि है मेरी
वो तो मैंने कहाँ कब दिखने में तू है ऐसी बुरी
अब तो तोहे बताना होगा रे कैसी छबि है मेरी
वो तो मैंने कहाँ कब दिखने में तू है ऐसी बुरी
हाय देखे जो मोहे तेरे प्यार की वो रानी
हो जाए सरम से पानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर न जानी रामा
हो रामा हो रामा हो रामा
……………………………………………………
Chadhti jawani-Caravan 1971
Artists: Jeetendra, Aruna Irani
0 comments:
Post a Comment