लल्ला लल्ला लोरी(मुकेश)-मुक्ति १९७७
ये एक लोरी गीत है जिसे गा कर बच्चे को सुलाने की एक
कोशिश हो रही है लेकिन बच्चा सो नहीं रहा है.
गीत दो संस्करण में उपलब्ध है-मुकेश और लता की आवाजों
में. मुकेश वाला संस्करण ज्यादा लोकप्रिय है. आनंद बक्षी ने
इसे लिखा है और फिल्म मुक्ति के लिए इसे संगीतबद्ध किया
है आर डी बर्मन ने. परदे पर दिखाई देने वाला बच्चा एक
लड़का है.
गीत के बोल:
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
छोटी छोटी प्यारी प्यारी सुन्दर परियों जैसी है
किसी की नज़र ना लगे मेरी मुन्नी ऐसी है
शहद से भी मीठी दूध से भी गोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
कारी रैना के माथे पे चमके चाँद सी बिंदिया
मुन्नी के छोटे छोटे नैनों में खेले निंदिया
सपनों का पलना आशाओं की डोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
…………………………………………………….
Lalla lalla lori(Mukesh)-Mukt 1977
Artists: Shashi Kapoor, Vidya Sinha, Master Bittu
0 comments:
Post a Comment