ले कर हम दीवाना दिल-यादों की बारात १९७३
हैं. इसमें दो ऐसे कलाकारों की मौजूदगी जो आगे
चल के बड़े सितारे बने. एक तो बाल कलाकार के
रूप में आमिर खान और प्रस्तुत गीत में युवा
नीतू सिंह की मौजूदगी. फिल्म के केवल इसी हिस्से
में वे नज़र आती हैं.
फिल्मोद्योग में ऐसे कम ही कलाकार हैं जिन्हें दर्शकों
ने छोटे से बड़े होते देखा है. नीतू सिंह दो कलियाँ
फिल्म में बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं.
दूसरी प्रमुख तरीका हैं जिन्होंने बाल कलाकार के
रूप में काफी काम किया-सारिका. इन दोनों से पूर्व
प्रसिद्ध बाल कलाकारों के रूप में डेज़ी और हनी ईरानी
श्वेत श्याम युग में लोकप्रिय थीं.
गीत के बोल:
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
कहीं तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
जिस गली के तुम उस गली के हम
पर ये मजबूरियाँ यहाँ
तुम यहीं कहीं हम यहीं कहीं
फिर भी ये दूरियां यहाँ
वाह रे दुनिया दुनिया तेरे जलवे हैं निराले
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
कहीं तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
तू कहीं रहे यूं लगे मुझे
मेरे दिल के पास है यहाँ
मांगू तेरी खैर आ तेरे बगैर
दिल मेरा उदास है यहाँ
आ जा आ जा आ जा हमको सीने से लगा ले
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
कहीं तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
ले कर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंजिल मंजिल
………………………………………………………
Lekar ham deewana dil-Yaadon ki baraat 1973
Artists: Tariq, Neetu Singh
0 comments:
Post a Comment