Apr 19, 2017

रोना कभी नहीं रोना-अपना देश १९७२

एक बाल गीत सुनते हैं. फिल्म का नाम है अपना देश.

फिल्म: अपना देश
वर्ष : १९७२
गीतकार: आनंद बक्षी
गायक: किशोर कुमार
संगीत: आर डी बर्मन



गीत के बोल:

रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना
चाहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना

दुःख सुख की क्या बात है
क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें
यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा
तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना

देखो बच्चों बाग़ में
सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को
सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए
जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं धोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना

रंग से और न धाम से
जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ
देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना
बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
………………………………………………
Rona kabhi nahin rona-Apna desh 1972

Artist: Rajesh Khanna, Unknown kids

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP