आ के दर्द जवाँ है–प्राण जाए पर वचन ना जाए १९७४
आज सुनते हैं आशा भोंसले का गाया एक गीत जो है
फिल्म प्राण जाए पर वचन न जाए से. अभिनेत्री बिंदु पर
इसे फिल्माया गया है. अपने ज़माने का सुपर डुपर हिट
गीत आज भी उतना ही फ्रेश लगता है और रिफ्रेश करता
है.
संगीत कंपनियों ने कई फिल्मों के गानों का संगीत चॉप
किया है गानों को रेकोर्ड में फिट करने के चक्कर में. इस
गाने में भी संगीत के काफी टुकड़े गायब हैं. फिल्म वाला
वर्ज़न आपको पूरे संगीत के साथ गीत का आनंद देता है.
गीत है एस एच बिहारी का और धुन ओ पी नैयर की.
गीत के बोल:
आ के दर्द जवाँ है
आ के दर्द जवाँ है
सजना हाय
रात का इशारा है
प्यार ने पुकारा है
रात का इशारा है
प्यार ने पुकारा है
बाँहों में ले ले मुझे
आ के दर्द जवाँ है
आ के दर्द जवाँ है
ऐसी बदरिया
पहली बार छाई है
झूम के उठी तो है
बरसने न पाई है
मेरी ये निगाहें ग़र्म बाँहें
अब न मानेंगी
मेरी ये निगाहें ग़र्म बाँहें
अब न मानेंगी
आख़िर तेरी साँसें
मेरे दिल का दर्द जानेंगी
आ के दर्द जवाँ है
आ के दर्द जवाँ है
नज़रें गुलाबी हों तो
हर शय गुलाबी है
मेरी नज़र से देखो
दुनिया शराबी है
देखो मेरे दिल में
आज कैसी
बेक़रारी है
देखो मेरे दिल में
आज कैसी
बेक़रारी है
घायल मैं हिरनिया
मेरे दिल का तू शिकारी है
आ के दर्द जवाँ है
आ के दर्द जवाँ है
...............................................................
Aa ke dard jawan hai-Pran jaaye par vachan na jaaye 1974
Artists: Bindu, Sunil Dutt
0 comments:
Post a Comment