May 25, 2017

दम मारो दम-हरे रामा हरे कृष्णा १९७१

देव आनंद भी एक प्रयोगधर्मी फिल्मकार कहलाते हैं. उन्हें
जनता सदाबहार आनंद के नाम से भी जानती है. सन १९७१
में उन्होंने एक फिल्म बनाई जो युवा वर्ग को काफी पसंद
आई. धार्मिक से लगने वाले नाम वाली फिल्म में धर्मप्रेमी
बंधुओं के लिए बस एक ही गीत है.

आज इस फिल्म का सबसे ज्यादा चर्चित गीत सुनते हैं जो
इसका शीर्षक गीत भी है. फिल्म के नाम के बहाने भगवान
का नाम याद आता है.



गीत के बोल:

दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

दुनिया ने हमको दिया क्या
दुनिया से हमने लिया क्या
हम सब की परवाह करें क्यूँ
सबने हमारा किया क्या
दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

चाहे जियेंगे मरेंगे
हम ना किसी से डरेंगे
हमको ना रोके ज़माना
जो चाहेंगे हम करेंगे
दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम
………………………………………………………
Dam maro dam-Hare Rama Hare Krishna 1971

Artist: Zeenat Aman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP