May 16, 2017

सुन रहा है ना तू(श्रेया)-आशिकी २ २०१३

आशिकी २ से अगला गीत सुनते हैं. इस गीत का मेल
वर्ज़न आप सुन चुके हैं पहले. प्रस्तुत गीत फिल्माया
गया है श्रद्धा कपूर पर. आवाज़ है श्रेया घोषाल की.

इसके बोल भी संदीप नाथ के हैं और संगीत अंकित तिवारी
का.



गीत के बोल:

मंजिलें रुसवा हैं
खोया है रास्ता
आये ले जाएँ
इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है
मुझको इरादे दे
कसमें दे वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदायें
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं

वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यूँ ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
रो रही है हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं
………………………………………
Sun raha hai na too(Shreya)-Aashiqui 2

Artist: Shraddha Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP